तीन के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ बलवा करने का मुकदमा दर्ज
अमरेन्द्र सिंह की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚ चंदौली। पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग शुल्क के विवाद में
यात्री की पिटाई को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। राजकीय रेलवे पुलिस ने वसूली में जुटे तीन लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ बलवा करने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं रेल प्रशासन भी पार्किंग ठेकेदार पर बड़ा जुर्माना लगाने की तैयारी में है।
रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के समीप पिक एंड ड्रॉप लेन, वीआईपी लेन
पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में कार पार्किंग के लिए जगह निर्धारित किया गया है। इसमें वाहन खड़ा करने पर घंटे के हिसाब से शुल्क वसूली का नियम है। यदि काेई कार अथवा चार पहिया वाहन से स्टेशन परिसर में आता है और यात्री को उतार कर जाता है अथवा स्टेशन परिसर से यात्री को लेकर जाता है तो उससे पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा सकता है। रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के समीप पिक एंड ड्रॉप लेन, वीआईपी लेन आदि बनाए हैं।
पार्किंग वसूली में लगे ठेकेदार और उसके कर्मी करते हैं मनमानी ‚प्रशासन की हुई टेड़ी नजर
वहीं यदि रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में इधर उधर वाहन खड़ा किया जाता है तो सुरक्षा कर्मी नियमानुसार वाहन पर जुर्माना लगा सकते हैं। पीडीडीयू जंक्शन पर पार्किंग वसूली में लगे ठेकेदार और उसके कर्मी मनमानी करते हैं। ये लोग पिक एंड ड्राप वाहनों से से भी पार्किंग शुल्क जबरन वसूलते हैं। यदि कोई नियम का हवाला देता है तो उससे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
जबरिया पैसा मांगने का विरोध करने पर कर्मचारियों ने कार सवार को दौड़ा-दौड़कर पीटा
रविवार की रात ऐसा ही हुआ। आंबेडकर नगर सिंगरौली निवासी अभिनंदन तिवारी अपने रिस्तेदार को स्टेशन परिसर से छोड़कर जाने लगे। इस दौरान पार्किंग शुल्क लेने वाले कर्मचारी जबरिया पैसा मांगने लगे। इसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने कार सवार को दौड़ा-दौड़कर पीटा। इससे कार सवार का सिर फट गया। इस मामले में जीआरपी ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में रवि, सूरज और निक्कू सहित दो अज्ञात के खिलाफ बलवा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा।