अपना दल एस ने अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से चुनाव के लिए टिकट दिया गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हुआ. इसी बीच NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने कोटे में मिली दोनों लोकसभा सीटों मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
छानबे विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अवसर
अपना दल एस ने मंगलवार को मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज संसदीय सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मिर्जापुर से तीसरी बार अनुप्रिया पटेल को अवसर दिया गया है। वे वर्तमान में भी जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री हैं।इसी प्रकार अपना दल एस की छानबे विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अवसर दिया गया है। उनको उनके ससुर पकौड़ी कोल का टिकट काटकर पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। पकौड़ी कोल वर्तमान में राबर्ट्सगंज से सांसद हैं।
रिंकी पूर्व सांसद पकौड़ी लाल की बहू
मंगलवार को अपना दल (एस) ने मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. मिर्जापुर लोकसभा सीट से पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल तीसरी बार मैदान में उतर रही हैं. पहली बार अनुप्रिया पटेल वर्ष 2014 में मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई थीं. वहीं राबर्ट्सगंज सीट से रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया गया है. रिंकी पूर्व सांसद पकौड़ी लाल की बहू हैं. इसके अलावा रिंकी वर्तमान में अपना दल से विधायक भी हैं ।
घुमा फिरा कर घर में ही रह गई सोनभद्र संसदीय सीट
सोनभद्र संसदीय सीट के लिए प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा अपना पत्ता खोल ही दिया।अब पकौड़ी लाल कोल की बहू लड़ेगी भाजपा से चुनाव। इससे पहले पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल छानबे विधानसभा से विधायक रही है। रिंकी कोल के पति छानबे विधानसभा से विधायक थे उनकी लंबी बिमारी के वजह से मृत्यु हो गई थी पुनः दोबारा चुनाव होने पर रिंकी कोल ने अपने पति के सीट पर चुनाव लड़कर सपा के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल कि थी। अब भाजपा को समर्थित अपना दल ने रिंकी कोल को टिकट देकर सोनभद्र संसदीय सीट को घर के घर में ही रख दिया।
दोनों सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे
दरअसल, अनुप्रिया पटेल वर्ष 2014 के लोक सभाचुनाव से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और लोकसभा व विधान सभा चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ती आई हैं। फिलहाल अपना दल (सोनेलाल) के दो सांसद हैं वहीं यूपी में 13 विधायक और एक एमएलसी है। जबकि अनुप्रिया पटेल खुद केंद्र सरकार में लगातार दो बार मंत्री व उनके पति योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
बता दें कि इन दोनों सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे, जबकि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होगा. मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होने के बाद अब सभी दल 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गए हैं।