अवधेश द्विवेदी

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग चकिया के समस्त विद्यालयों पर निकाली गई रैली। ब्लॉक संसाधन केंद्र के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों में विभागीय दिशा निर्देश के क्रम में शिक्षकों ने बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर अपने-अपने ग्राम पंचायत के मतदाताओं को जागृत करने का काम किया।

जागरूकता रैली अभियान से निश्चित ही नए भारत का लोकतंत्र होगा मजबूत

खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल ने जियनपुरा में बच्चों के मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली गीत बैनर कार्यक्रम को देखा एवं प्रभात फेरी में सम्मिलित होकर प्रतिभाग लिए। वही ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली अभियान से निश्चित ही नए भारत का मजबूत लोकतंत्र होगा और मतदान प्रतिशत बढ़ने से राष्ट्र निर्माण में मजबूती आएगी।प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम, द्वितीय, टकटकपुर, जियनपुरा भीषमपुर, ददरा, धरदे, समेत सभी विद्यालयों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

सहयोग करने वालों में इनकी भी रही मौजूदगी………

कार्यक्रम में सहयोग करने वाले एआरपी बाबूलाल, अनिल यादव, दीपक द्विवेदी अनिल पटेल आशीष सिंह, रंजीत सिंह, रजनी जायसवाल, राजेश पटेल, आशुतोष, सुनील भारती, चकिया के समस्त अध्यापक शिक्षामित्र अनुदेशक सम्मिलित रहे।

गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा में भी बैनर पोस्टर से किया गया जागरूक

वही दूसरी ओर गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस दौरान विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टर हाथों में लेकर नारे लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील की।

मम्मी पापा भूल न जाना वोट देने जरूर जाना के श्लोगन भी रहे मौजूद

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में चंदौली में मतदान एक जून को होना है। इसके लिए शासन प्रशासन के अलावा विद्यालय स्तर पर शत् प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तमाम जगहों पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली तमाम माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर दयालपुर, सदलपुरा,चंदौली खुर्द, संघति सहित तमाम गांव में भ्रमण कर लोगों को एक जून को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना जरूरी है, मम्मी पापा भूल न जाना वोट देने जरूर जाना आदि स्लोगन लिखे पोस्टर बैनर व तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं चल रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार, मिथिलेश सिंह, उमेश सिंह ,अनिल सहित समस्त अध्यापक शामिल रहे।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow