खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। नामांकन के चौथे दिवस पर भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी सहित कुल नव (09)प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल । जिसमें से 1- लक्ष्मी नारायण (जनता राज पार्टी)’2- बीरेंद्र सिंह (समाजवादी पार्टी) ‘
3- डॉ महेंद्र नाथ पांडेय (भारतीय जनता पार्टी)’4- राजेश विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी)
5- दिलीप कुमार (भारतीय जवान किसान पार्टी)’ 6- दीपेन्द्र सिंह (राष्ट्रीय जन संचार दल)
7- लक्ष्मण (निर्दल) 8- देवारु (निर्दल)9- अरविन्द कुमार पटेल (सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी) ने अपने – अपने नामांकन सर्मथकों के साथ दाखिल किया। वही मतपत्र खरीदने वालों में संसदीय लोक सभा क्षेत्र चंदौली(76) में नामांकन के चौथे दिवस पर चार प्रत्याशियों ने लिए फार्म लिया । जिसमें 1- रामचन्दर चौहान (पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी) 2- मणि शंकर सिन्हा (अखिल भारत हिन्दू महासभा पार्टी) 3- दल सिंगार (निर्दल ) 4- विजय कुमार (आजाद समाज पार्टी)।

11 व 12 मई को सेकेंड सटरडे व संडे के कारण नही होंगे नामांकन

इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि। 11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी।अब नामांकन की कार्यवाही सोमवार व मंगलवार को होगी।