यह कितनी कितनी सोचनीय बात है कि चुनाव में राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता बड़े ही दिलेरी से कहते हैं कि प्रत्याशी को नहीं देखें, हमारे नेता के नाम पर वोट दें! क्यो भाई क्यों ? क्या आपके दल में सुयोग्य कार्यकर्ताओं का अकाल है ? इस आम चुनाव में हमें ध्यान रखना होगा कि जो राजनैतिक दल अच्छे प्रत्याशी को खड़ा नहीं कर सकता तो हमारा कल्याण क्या करेगा ? अब हमें पार्टी और प्रत्याशी दोनों काम करने वाला, समस्याओं का समाधान करने वाला चाहिए! यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम इसी तरह प्रदूषण और सांस की बीमारी से ग्रसित होकर कल का वलित होते रहेंगे और जनप्रतिनिधि जन समस्याओं के प्रति उदासीन बने रहेंगे ।

[smartslider3 slider=”7″]

मिथिलेश द्विवेदी / भोलानाथ मिश्र

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। कहने में गुरेज नहीं की मौजूदा सरकार ने असुरक्षित तरीके से फ्लाई ऐश ढुलाई कराकर शक्तिनगर वाराणसी मार्ग के दोनों तरफ 12 कि.मी. तक बसे लाखों लोगों को सांस की बिमारियों में झोंक दिया है, जबकि कैप्सूल से सुरक्षित तरीके से फ्लाई ऐश की ढुलाई कराई जा सकती है।

जन प्रतिनिधियों को तो केवल चुनाव के समय ही चलना है फिर तो वे एसी कार से चलेंगे उन्हें क्या परेशानी

सड़क की पटरियों पर ट्रक – ट्रेलर बची राख डंप कर रहे हैं। सड़क पर चलने वाले वाहनों के साइलेंसर की हवा से सड़क पर राख उड़ रही है। सड़क की पटरियों पर डंप राख से पैदल, साइकिल और मोटरसाइकिल पर यात्रा करने वाले लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि ए. सी. कारों पर चलते हैं। उन्हें क्या परेशानी है ?

यह लूट नहीं तो क्या है ?

पूरे देश में सड़कें बन रही हैं, लेकिन औड़ी से हाथीनाला तक सड़क चौड़ा करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है! जबकि राख ढुलाई से इस सड़क पर हैवी ट्रकों की संख्या में लगभग पांच गुना बढ़ोतरी हुई है ।
मजे की बात है कि हाथी नाला से आगे पांच कि.मी. पर टोल प्लाजा, जहां सिंगरौली, शक्तिनगर,अनपरा रेनूकूट से आने वाले वाहनों टोल टैक्स वसूला जाता है, जबकि उस सड़क पर मात्र पांच कि.मी. की यात्रा होती है! यह लूट नहीं तो क्या है ?

हाल–ए–दास्तान रार्बट्सगंज –प्रमुख राजनीतिक दलों को नही मिलते सुयोग्य प्रत्याशी

हमारे रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में किसी भी राजनैतिक दल को सुयोग्य प्रतिनिधि नहीं मिलते, जो कम से कम अनावश्यक की समस्याओं को भी देख सकें। शेष तो जैसा चल रहा है, चल ही रहा है।

वोट लेना है तो राजनीतिक दल दें टिकट सुयोग्य प्रत्याशी को‚दल के नाम पर वोट नही

इस आम चुनाव में मतदान करते समय यहां के मतदाता अवश्य विचार करें कि यदि राजनैतिक दल सुयोग्य प्रत्याशी को टिकट नहीं देंगे तो उस दल के नेतृत्व के नाम पर वोट नहीं देना है। यदि वोट लेना है तो राजनैतिक दल सुयोग्य प्रत्याशियों को टिकट दें, जो कम से कम कुप्रबंध और लापरवाही से उपजी समस्याओं का तो समाधान करा सकें।

[smartslider3 slider=”4″]