अवधेश द्विवेदी

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”7″]

किड्स किंगडम कान्वेन्ट स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚ चन्दौली । किड्स किंगडम कान्वेन्ट स्कूल बियासड़ में मर्दस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति स्वरुप माताओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के तैल चिल पर माल्यापर्ण करके किया गया।

छात्र–छात्राओं ने बनाई माँ की अद्भुत आकृति

कार्यक्रम के प्रारम्भ में छात्र- छात्राओं के द्वारा श्रृंखला बनाकर माँ की अदभुत आकृति बनाई गयी। कार्यक्रम के दौरान किसी ने माँ के लिए दिल बनाये तो किसी ने माँ की ममता को शब्दो में पिरोया। कोइ माँ के द्वारा दी गयी सीख को साझा करता दिखा। कार्यक्रम में संगीत कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें मुख्य- जब चोट तुझको लगती है, मेरी माँ मुझको, माँ तेरी दुआ चाहिए, तू कितनी अच्छी है आदि गीतो की प्रस्तुति की गयी।

[smartslider3 slider=”4″]

बच्चों को सम्बोधित करते हुये प्रबन्धक मिथिलेश पाण्डेय ने कहा कि “एक माँ की आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं होता। माँ को भगवान का दर्जा दिया गया है। माँ प्रेम और त्याग की मूर्ती है। कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्या ने कहा कि माँ के समर्पण और प्रेम का मूल्य चुकाना असम्भव है। कार्यक्रम के दौरान आशुतोष तिवारी, स्वेता पाण्डे शिवम केशही अंकित मौर्य पूजा‚ गीता चौहान आदि लोग रहे।