नगर पंचायत को जल्द मिल जायेगी बन्दरों के आतंक से मुक्ति
त्रिनाथ पांडेय
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। नगर वासी विगत कई वर्षो से बंदरों के आतंक से आजीज आ गये थे। बंदरों के काटने दौड़ाने के कई मामले लगातार प्रकाश में आते रहे हैं। इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव एड० ने इसे स्वयं संज्ञान में लिया। उन्होने बोर्ड की बैठक में बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर निकाला था। टेंडर मथुरा के टीम को स्वीकृत हुआ। जिस पर रविवार को टेंडर वाली टीम ने अपने कार्यो को गति देना प्रारम्भ कर दिया। और देखते ही देखते लगभग चार दर्जन बन्दरों को पिंजडे में पकड़ने में सफलता अर्जित की।
पहले दिन काली मंदिर व उपजिलाधिकारी परिसर में चला अभियान
मथुरा से आई बंदरों को पकडने की एक्सपर्ट टीम ने रविवार को पहले दिन ही नगर पंचायत के मां काली मंदिर परिसर व एसडीएम कोर्ट में लोहे का पिजड़ा लगाकर करीब चार दर्जन बंदरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। नगर पंचायत पकड़े हुए बंदरों को 30 से 40 किमी दूर जंगलों में छोड़ेंगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत प्रति बंदर के हिसाब से टीम को भुगतान भी करेगा। ऐसे ही प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। जिससे नगर वासी बंदरों के आंतक से मुक्त हो सके।
अभियान चलेगा नगर पंचायत के बारहों वार्डो में
पूर्व में बंदरों के दौड़ाने व काटने से कई लोग घायल हो चुके हैं। यही नही अब तो अपने – अपने घरों में जाली लगा कर पैक कराना भी प्रारम्भ कर दिये थे। बन्दरों ने घर के अन्दर घुसकर तबाही मचाने का काम प्रारम्भ कर दिया था जिससे काफी समस्या उत्पन्न हो गई थी। कहीं कहीं तो बंदरों के दौड़ाने से छत से गिरकर लोगों की मौत की भी खबर सुनने में आया था। नगर के 12 वार्डो में अभियान चलाकर बंदर पकड़ने की कार्यवाई की जायेगी।