Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

प्रबंधक डॉ. विवेक प्रताप सिंह एवं प्रबंधिका डॉ. सुधा सिंह जी ने विद्यालय की सफलता के नए-नए आयाम रचने के कारण विद्यालय के सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य को बारंबार धन्यवाद देते हुए दिया सफलता का श्रेय

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।बुढ़वल स्थित CBSE बोर्ड के डालिम्स सनबीम विद्यालय में सोमवार को कक्षा दसवी और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद हर्ष का माहौल छाया रहा । बच्चों के अंदर उत्साह का माहौल बना रहा। कक्षा 10 में उत्तीर्ण बच्चों की संख्या शत प्रतिशत रही वहीं कक्षा 12 में 97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे ।

वर्षा पांडेय ने मानविकी वर्ग में 12 वीं में 99% अंक लाकर पूरे पूर्वांचल और डालिम्स सनबीम ग्रुप को किया गौरवान्वित

कक्षा 12 में शिवांश पाठक ने विज्ञान वर्ग में 89% अंक लाकर डालिम्स सनबीम ग्रुप का नाम रोशन किया , शिवांश पाठक ने अभी हाल ही में हुए जी मेंस की पहली परीक्षा में 92.1 जी मेंस की दूसरी परीक्षा में 96.2 परसेंटाइल लाकर डालिम्स सनबीम ग्रुप को गौरवान्वित किया था।वहीं वर्षा पांडेय ने मानविकी वर्ग में कक्षा बारहवीं में 99% अंक लाकर पूरे पूर्वांचल और डालिम्स सनबीम ग्रुप को गौरवान्वित किया।

रोशनी शर्मा ने कक्षा 10 में 93.2% अंकों के साथ डालिम्स सनबीम ग्रुप का किया नाम रोशन आइए देखते है कौन – कौन है विद्यालय के टापर

वही रोशनी शर्मा ने कक्षा 10 में 93.2% अंकों के साथ डालिम्स सनबीम ग्रुप और जिले का नाम रोशन किया। रोशनी ने कक्षा दस की परीक्षा में अंग्रेज़ी में 97 अंक, हिन्दी में 93 अंक, गणित में 85 अंक, विज्ञान में 95 अंक, सामाजिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किए। वहीं विद्यालय का संपूर्ण परिणाम उत्तम रहा। सामाजिक विज्ञान में आर्यन गुप्ता को 92 अंक , प्रांजल को 94 अंक , सागर को 94 अंक मिले , वहीं गणित में रोशनी के अलावा आदित्य विक्रम और वेद प्रताप को 91 अंक प्राप्त हुए, अंग्रेज़ी में अमन गुप्ता को 90 अंक , प्रांजल को 91 अंक एवं हिन्दी में शादाब, प्राची कुमारी और शालू को 90 अंक मिले।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ वी. पी. सिंह जी ने बच्चों को बधाइयाँ दीं और उनके भविष्य की कामना की

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विवेक प्रताप सिंह एवं प्रबंधिका डॉ. सुधा सिंह जी ने विद्यालय के नित्य प्रतिदिन सफलता के नए-नए आयाम रचने के कारण विद्यालय के सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य बी . एस . राय को बारंबार धन्यवाद देते हुए इस सफलता का श्रेय दिया
बच्चों को बधाई देते हुए यह कहा कि सभी बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और आज के इस युग के हिसाब से बच्चों को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही अच्छे से संभालना चाहिए। विद्यालय के चेयरमैन डॉ वी. पी. सिंह जी ने बच्चों को बधाइयाँ दीं और अच्छे भविष्य की कामना की।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow