विश्वनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी, ढाई घंटे में पूरा हुआ करीब आठ किमी लंबे रोड शो का सफर

PM Narendra Modi Road Show in Kashi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंचे। उन्होंने रोड शो की शुरुआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू किया। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर शाम 7:00 बजे पहुंचे। यहां दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे।

पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर किया जनता का अभिवादन
काशी विश्वनाथ धाम पर रोड शो के समापन के दौरान हर- हर महादेव व हर-हर मोदी का उद्घोष गूंजता रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। 

विश्वनाथ मंदिर पहुंचा पीएम मोदी का रोड शो
काशी विश्वनाथ धाम पर पीएम का रोड शो 7:00 बजे पहुंचा। काशी की सड़कों पर पुष्पवर्षा करता जनसैलाब लोगों से पीएम के लगाव का गवाह रहा। पीएम मोदी का पांच किमी लंबे रोड शो का सफर लगभग ढाई घंटे में पूरा हुआ। 

विश्वनाथ धाम पर होगा रोड शो का समापन
पीएम मोदी का रोड शो जल्द ही विश्वनाध धाम पहुंचेगा। यहां पीएम मोदी बाबा के दरबार में विधि-विधान से पूजन- अर्चन करेंगे। पीएम मंगलवार की सुबह बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए रवाना होंगे। वे वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। 

गोदौलिया की ओर बढ़ा पीएम का रोड शो
पीएम मोदी की उर्जा बढ़ती जा रही है। रोड शो में लगातार वे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी का रोड शो जांगमबाड़ी मठ से आगे गोदौलिया की ओर बढ़ गया है। पीएम के साथ मौजूद सीएम योगी लगातार विक्ट्री साइन दिखाते हुए दिख रहे हैं। 

हर-हर मोदी, घर-घर मोदी से गूंजा रोड शो
पीएम मोदी के रोड शो में वाराणसी ही नहीं प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से आए लोग शामिल हुए हैं। मौजूद लोग हर-हर मोदी, घर- घर मोदी का उद्घोष करते रहे। थोड़ी ही देर में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। वहां पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।   
रोड शो में लाखों की संख्या में शामिल हुए लोग
लंका से शुरु हुए पीएम मोदी के रोड शो में पांच बजे से लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सबका साथ सबका विकास व हमार काशी हमार मोदी का पोस्टर लिए दिखे। 

पीएम मोदी ने ओढ़ा भगवा गमछा
रोड शो के दौरान लोगों के गले में भगवा रंग का गमछा देखने को मिला। वहीं पीएम मोदी भी भगवा गमछा लिए हुए हैं, हालांकि रोड शो की शुरुआत में उन्होंने गमछा नहीं लगाया था।  

रोड शो देखने के लिए छतों पर खड़े हुए लोग
रंग- बिरंगी लाइटों से सजे घरों के छतों पर पीएम मोदी का रोड शो देखने के लिए महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग खड़े हुए हैं। 

सतरंगी लाइटों से जगमगा रहा काशी विश्वनाथ धाम
पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप में सजाया गया है। सतरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया है। गोदौलिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक सजाया गया है। 

काशी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे पहुंचे। यहां से उन्होंने सड़क मार्ग से शहर के लिए प्रस्थान किया। 

हमार काशी हमार मोदी’ का मंच बना आकर्षण का केंद्र
पीएम मोदी के रोड शो के स्वागत के लिए श्रीराम मंदिर व महादेव के प्रतिमा का मंच सजाया गया है। इसके साथ ही हमार काशी हमार मोदी का मंच भी बनाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना है। 

भगवामय रहा पीएम का रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो भगवामय दिख रहा है। चारों तरफ लोग भगवा रंग पहने हुए दिख रहे हैं। काशीवासियों में रोड शो को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 2014 जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। 


हाथ जोड़कर काशीवासियों का पीएम ने किया अभिवादन
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर चढ़ कर लोग हर- हर मोदी के नारे लगा रहे हैं। रोड शो के दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिख रहे हैं।