WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिए 1868 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 359 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। वहीं, एक हजार पांच मतदान केंद्रों की वेब काॅस्टिंग की जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है । चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ उम्मीदवार प्रचार में जुट गये है।

जिले में 1868 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 359 बूथों को संवेदनशील बूथ के तौर चिह्नित किया गया है। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के 407 मतदान केंद्रों में सबसे ज्यादा 121 संवेदनशील बूथ है। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के 357 में 85 बूथ, सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के 359 बूथ में 56 बूथ संवेदनशील है।

बूथों की निगरानी के लिए 23 जोनल, 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 359 माइक्रों आब्जर्वर की तैनाती की गई है।

वहीं, वाराणसी जिले की अजगरा विधानसभा क्षेत्र के 330 बूथों में 35 और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के 365 बूथों में 62 बूथ संवदेनशील की श्रेणी में रखे हैं। इनके अलावा एक हजार पांच बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow