अमरेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
रेलवे‚डीडीयू नगर, चंदौली।राजकीय रेलवे पुलिस ने शनिवार को अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी के 25 मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद फोन की कीमत 6.25 लाख रुपये है। बदमाश पश्चिम बंगाल के मालदा से दिल्ली तक यात्रियों के सामान को चुराता था।
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग का नतीजा
मामले का खुलासा करते हुए पीडीडीयू जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह एसआई मुन्ना लाल, कांस्टेबल निर्भय सिंह, शक्ति सिंह और राहुल कुमार यादव की टीम चेकिंग करते हुए प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पश्चिमी छोर पर लाइन शहीद बाबा की मजार के पास पहुंची तो यहां एक युवक संदिग्ध हाल में दिखा। उसे पकड़ कर उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें एक दम नए 25 मोबाइल फोन बरामद हुए। वह मोबाइल फोन के कागजात नहीं दिखा सका।
गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल का निवासी
पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहन शेख निवासी महब्बतपुर थाना कालिया चक जिला मालदा, पश्चिम बंगाल बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रेनों और स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी कर लेता है। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन की कीमत 6.25 लाख रुपये है। युवक का चालान किया गया है।