jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
Iqra model school
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
WhatsApp Image 2025-03-04 at 14.19.24
previous arrow
next arrow

रैकरा व तेंदुआ गांव के बीच रविवार की सुबह हनुमान मंदिर में एक युवक का कटा हाथ व खून देखकर ग्रामीणों खलबली मच गई। आनन फानन में उन्होने पुलिस को सूचना दी।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

मिर्जापुर। जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरा व तेंदुआ गांव के बीच स्थित हनुमान मंदिर पर एक युवक का हाथ काटकर हत्या कर दी गई। युवक का कटा हाथ हनुमान मंदिर में और उसका शव आधा किलोमीटर दूर एक बोरिंग के पास मिला। शनिवार शाम से लापता युवक का रविवार की सुबह शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची।

साइकिल लेकर निकला लेकिन फिर – फिर वापस नही लौटा

राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरा गांव निवासी श्याम कोल (21) पुत्र अमृतलाल तीन दिन पहले अपने मौसी के घर गया था। शनिवार की दोपहर बाद तीन बजे वह मौसी के घर से अपने घर लौटा। शाम पांच बजे अपने घर से साइकिल लेकर निकला। इसके बाद घर वापस नहीं आया। रात को घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। 

हाथ काटने का हथियार बरामद

पुलिस ने मन्दिर में छानबीन किया तो धारदार हथियार हंसिया भी बरामद हुआ, जिससे हाथ काटा गया था। पुलिस ने आसपास छानबीन की तो 500 मीटर दूर एक बोरिंग मशीन के पास श्याम कोल का शव बरामद हुआ। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हत्याकांड का खुलासा किये जाने की मांग की। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह मजदूरी करता था।