खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। एक जून को लोकसभा चुनाव के दिन चंदौली लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में पांच पांच बूथों को आदर्श बूथ के तौर पर तैयार किया जाएगा। इसके अलावा हर विधानसभा में एक एक सखी बूथ भी बनाए जाएंगे। यहां महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। ये जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
981 मतदान केंद्र‚1868 मतदेय स्थल 96 मतदान केंद्र नगर में, 885 ग्रामीण इलाकों में
चंदौली लोकसभा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 981 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1868 मतदेय स्थल हैं। 96 मतदान केंद्र नगर क्षेत्र में, 885 ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। मुगलसराय विधानसभा के नगर क्षेत्र में 28 और ग्रामीण में 155 केंद्र हैं। सैयदराजा विधानसभा के नगर क्षेत्र में पांच और ग्रामीण क्षेत्र में 213 केंद्र बनाए गए हैं। सकलडीहा के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 206 केंद्र और वाराणसी जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र शिवपुर के नगर क्षेत्र में 63 और ग्रामीण में 98 केंद्र हैं। अजगरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कुल 213 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पांच केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया जाएगा। इनमें तीन नगर क्षेत्र में दो ग्रामीण इलाकों के होंगे। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र के एक एक मतदान केंद्र को सखी बूथ के तौर पर तैयार कराया जाएगा।
आदर्श बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पीने के पानी व शरबत, सौ लोगों की क्षमता का छायादार स्थल, कॉरपेट, एसी, पान, अल्पाहार की व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पीने के पानी व शरबत, सौ लोगों की क्षमता का छायादार स्थल, कॉरपेट, एसी, पान, अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी। महिला मतदाताओं के लिए सखी बूथ बनाए जाएंगे। बूथों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। 25 मई तक आदर्श, सखी और दिव्यांग बूथों के नाम की सूची जारी की जाएगी।
देखिएं कितने कैसे –कैसे है मतदाता
चंदौली विधानसभा क्षेत्र के आठ हजार 201 मतदाता ऐसे हैं, जो 85 साल से ऊपर है। जबकि 16 हजार 688 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें 126 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है। मतदान कराने के लिए प्रशासन की ओर से 16 टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें 22 से 24 मई तक इनके घर जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराएंगी।