WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

अवधेश द्विवेदी ‚त्रिनाथ पांडेय

चकिया‚चंदौली। उत्तरप्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कुर्मि जाति को एकजुट करने के लिए जनसभा को संबोधित करने चकिया से सटे पर्वतपुर के एक निजी लान में गुरूवार की सायं पहुॅचे। जहा पर सरकार के मंत्री ने बीजेपी समर्थित अपना दल के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। मंच पर जलशक्ति मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर न केवल निशाना साधा बल्कि पिछड़ों और दलितों के सम्मान को मोदी सरकार में ही सुरक्षित बताया है. यहीं नही ममता बनर्जी पर कटाक्ष कर पाकिस्तान पर भी जुबानी हमला बोला ।

भाजपा जिला मंत्री के आवास पर मिलने पहुॅचे मंत्री किया गया जोरदार स्वागत

पर्वतपुर जाते वक्त रास्ते में पड रहे भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एड० के आवास साडाडीह में भी गये जहाँ पर चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के साथ सभासदगण ‚ विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अभिषेक मिश्रा‚किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा‚ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के साथ ही जर्नादन सिंह ‚ मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ‚सारांश केशरी गुप्ता सहित बहुतायत कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। जिला महामंत्री के आवास के बाद क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार के आवास पर भी गये।

जल शक्ति मंत्री ने सरकार की योजनाओं का किया बखान

स्वतंत्र देव सिंह को मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जय श्रीराम के नारे लगाए है। मंच से जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्र और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि आज हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंच रहा है। बांधों से खेत में भी सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है। उन्होंने रार्वट्सगंज लोकसभा के भाजपा समर्थित प्रत्याशी अपना दल के रिंकी कोल के लिए वोट करने की अपील मौजूद जनता से की है।

पीएम मोदी के रहते हुए ये किसी की हैसियत नहीं है कि कोई संविधान को बदल सके

इस दौरान उन्होंने विपक्ष के संविधान और लोकतंत्र को बदलने के आरोप में कहा कि पीएम मोदी के रहते हुए ये किसी की हैसियत नहीं है कि कोई संविधान को बदल सके, जबकि पीएम मोदी के आने के बाद से ही पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय में दिया गया। यही नहीं आजादी के बाद से पिछड़ों को मंत्रिमंडल में सबसे अधिक मौका पीएम मोदी ने ही दिया है। पिछड़े, गरीबों और दलितों का सम्मान पीएम मोदी के हाथों में है. जबकि सपा और बसपा को आपने देखा है 2014 के पहले कांग्रेस को भी देखा. कांग्रेस सरकार में शंकराचार्य की गिरफ्तारी की गई राम को नहीं माना रामसेतु को नहीं माना। भ्रष्टाचार कर भारत को पाकिस्तान के बराबर लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन अब मोदी के नेतृत्व में गरीबों को पक्के मकान मिल चुके हैं उनका खुद का अकाउंट है आवास है।  

अबकी बार 400 पार यू पी में किया 80 सीट जीतने का दावा

यहीं नही पाकिस्तान मंत्रालय द्वारा चुनाव में पाकिस्तान का नाम लिए जाने पर किए गए एतराज पर भी उन्होंने पलटवार किया और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को हमारे देश में क्यों भेजता है और बॉर्डर पर हमें डिस्टर्ब किया जाता है। उनकी आतंकवादी गतिविधियां वहां से संचालित होती हैं। 2014 के पहले वहां बम फटते थे कम से कम अब शांति तो है। वहीं ममता बनर्जी के NRC, CAA को खत्म करने के बयान पर उन्होंने कहा कि ममता का यहां कुछ नहीं है। भाजपा राष्ट्रीय और गरीब हित में काम करेगी।400 पार में यूपी की 80 की 80 सीटें जीतने का दावा भी जल शक्ति मंत्री ने किया और कहा कि तीसरी बार मोदी पीएम बनने जा रहे है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow