jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
Iqra model school
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
WhatsApp Image 2025-03-04 at 14.19.24
previous arrow
next arrow

शादी का सालगिरह बृध्दाश्रम में केक काटकर मनाया‚दिया संदेश

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। स्थानीय वृद्धा आश्रम में निवास करने वाले माता-पिता तुल्य वृद्ध जनों के बीच समाज सेवी राजन कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी किरन गुप्ता ने अपना शादी का 27वां सालगिरह केक काटकर मनाया। इस अवसर पर आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों को उपहार भेंट किए गए तथा स्वादिष्ट भोजन कराए गए। इस मौके पर राजन गुप्ता ने आश्रम में रह रहे लोगों स्वास्थ्य की जानकारी ली और समाज के युवाओं को संदेश दिया कि इस प्रकार कोई अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से बाहर न निकाले। क्योंकि उनके माता-पिता इस वक्त बुजुर्ग है, कल आप भी जब बुजुर्ग होंगे। आपके बच्चे भी इसी तरह व्यवहार करेंगे जो बेहद ही गलत संदेश हमारे समाज को जाएगा।

आश्रम में रहने वाले वृद्धजन माता-पिता के समान – प्रबंधक

आश्रम के प्रबंधक आकाश यादव ने कहा कि आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को माता-पिता के समान माना जाता है। जिले के लोगों से अपील है कि वे भी इसी प्रकार शादी की सालगिरह, जन्मदिन आदि के अवसर पर आश्रम में आकर वृद्धजनों के साथ खुशियां बांटे ताकि वृद्धजनों को अपने बच्चों की कमी महसूस न हो। इसके अलावा पर्व त्योहारों में भी आश्रम में समाज के कई समाजसेवी खुशियां बांटने आते हैं। जिसे देखकर वृद्धजनों के चेहरे पर खुशी झलक उठती है। इस अवसर पर अनिल तिवारी, राजेशदत्त मिश्रा, अंजनी कुमार चौबे, रमाशंकर गुप्ता,आयुष गुप्ता, निधि गुप्ता, अभय कुमार, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।