खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने क्षेत्र पंचायत से ग्राम पंचायत मंगरही के हथिनी गांव में मनरेगा योजना से कराए जा रहे बंधी निर्माण कार्य का स्थलीय सत्यापन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। क्षेत्र के सड़क विहीन हथिनी गांव में आजादी के बाद से पहली बार ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी को पहुंचने की जानकारी पाकर गांव वासियों में बहुत काफी खुशी व्याप्त हो गई।
हैण्ड पम्पों में तकनीकी खराबी आने पर तत्काल मरम्मत करवाने का ग्राम पंचायत सचिव को दिया सख्त निर्देश
गांव वासियों से ब्याप्त मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी पाकर खण्ड विकास अधिकारी ने प्रावधानों के अनुरूप गांव का समुचित विकास कराने का भरोसा दिया।
गांव तक पहुंचने वाले संपर्क मार्ग में वनविभाग का अवरोध होने से काफी उबड़-खाबड़ पथरीले पगडंडियों के सहारे ग्रामीणों का आवागमन होता है।
पेयजल की सुविधा के लिए गांव में सरकारी योजनाओं से स्थापित हैण्ड पम्पों में तकनीकी खराबी आने पर तत्काल मरम्मत करवाने का सख्त निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिया गया।
गांव में मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता में शुमार
नेटवर्क विहीन गांव हथिनी में बसे लोगों को बीमार पड़ने पर लगभग 15 किलोमीटर दूर सरकारी अस्पताल पहुंच पाना काफी दूभर कार्य हो जाता है।
जिससे जंगली जड़ी बूटियों पेड़ पौधों का जड़ तना छाल ईत्यादि का उपयोग आज भी अनेकों लोग बीमारियों के उपचार में करते हैं।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि गांव में मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता में शुमार है।
इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संदीप प्रताप सिंह मनरेगा ए पी ओ सुरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।