भीषण महंगाई में बिस्किट का पैकेट भी हो गया छोटा’, अग्निवीर और पेपर लीक पर भी बोले अखिलेश
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
ब्यूरो रिर्पोट चंदौली । महेंद्र टेक्टिकल कॉलेज में इंडी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा की। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि चंदौली पहुंचते ही डंबल इंजन के सरकार का धुआं निकल जाता है। पश्चिम से जो हवा चली है वह अब पूर्वांचल पहुंच गई है, जिसको भांप कर दिल्ली वाले नेताजी मंच पर कांपने लगे हैं और अपने ही दिए गए भाषण भूलने लगे हैं।
फौजी की नौकरी 4 साल इनकी सरकार बनी तो खाकी वर्दी भी 3 साल होगी
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर खुलकर तंज कसा। विकास कार्यों को लेकर कई आरोप भी लगाए। इनमें अग्निवीर और पेपर लीक का मामला भी शामिल रहा। मंच पर सपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहे। सभी ने सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में वोटों की अपील की।
कहा कि देश में फौजी की नौकरी इन्होंने 4 साल का कर दिया। आने वाले समय में अगर उनकी सरकार बनी तो खाकी वर्दी भी 3 साल की होगी। अखिलेश ने कहा कि किसानों के जेब में रखे पैसे बीजेपी ने निकाल लिए और बात करते हैं किसानों की आय दोगुनी करने की।
परीक्षा के कई पेपर लीक मामले का छलका दर्द‚सात लाख को पहुॅचा सद्मा
परीक्षा के कई पेपर लीक कर दिए जा रहे हैं। इसका दर्द आज तक युवा वर्ग झेल रहा है। सात लाख युवाओं को गहरा सदमा पहुंचा है। पारले-जी बिस्किट का पैकेट पहले कितना बड़ा होता था, लेकिन महंगाई इतनी बड़ी की बिस्किट कम हो गई। अगर अगली बार उनकी सरकार बनी तो पैकेट के नाम पर केवल एक बिस्किट ही मिलेगा। उन्होने कहा कि पेपर लीक करने वालों पर बुल्डोजर नही चला। सरकार गरीबों को डराने के लिए हमेशा बुल्डोजर तैयार रखती है। उन्होने कहा कि जिस तरीके से 60लाख बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है उससे उनके गार्जियन भी नाराज है। 60 लाख बच्चों को पेपर लीक कर के घर पर बैठा दिया।
समुद्र मंथन की तरह हो रहा संविधान मंथन
कहा कि वर्तमान समय में समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन हो रहा है। पिछले चुनाव में इन्होंने हाथों पर स्याही लगाकर घपला किया था इस बार बूथ लूटने की तैयारी है। वैक्सीन को लेकर भी पूर्व सीएम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। मंच पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के राजेशपति त्रिपाठी, सपा नेता ओमप्रकाश सिंह, सपा नेता सुरेंद्र पटेल, मनोज सिंह डब्लू, चंद्र शेखर सिंह, सत्यनारायण राजभर आदि रहे।
कार्यकर्ताओं ने मीडिया के स्थान पर किया कब्जा
अखिलेश की जनसभा के दौरान लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने मीडिया के स्थान पर भी कब्जा कर लिया था। अपने नेता से मिलने को लेकर कार्यकर्ताओं ने खूब उछल-कूद की। इस दौरान हो-हल्ला भी मच गया। मीडिया के लिए बने मंच पर भी कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया था। मीडियाकर्मियों ने खड़े होकर जनसभा को कवरेज किया।