अंतिम चरण में होने वाले राबर्ट्सगंज 80 लोकसभा चुनाव पर विशेष
मतदान : 1 जून प्रातः 7 से
( मिथिलेश द्विवेदी/ भोलानाथ मिश्र )
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। लोकसभा राबर्ट्स गंज 80 अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट पर अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा । राबर्ट्स गंज और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7 से सायं 4 बजे तक और ओबरा तथा घोरावल विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा । चकिया विधान सभा चंदौली जिले में हैं । जहा पर भी प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक ही मतदान होगा। क्षेत्र में कुल 17 लाख , 54 हजार ,175 मतदाता 14 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य को एक जून को ई वी एम में लॉक कर देंगे । मतगणना 4 जून को होगी ।
राबर्ट्सगंज विधानसभा अनारक्षित
राबर्ट्सगंज अनारक्षित विधान सभा में 3 लाख , 74 हजार , 664 मतदाता है । वर्तमान में बीजेपी से विधायक भूपेश चौबे है ।
घोरावल विधान सभा अनारक्षित
घोरावल विधान सभा में कुल 3 लाख , 82 हजार , 166 मतदाता है । इस
समय बीजेपी के डा. अनिल कुमार मौर्य विधायक है । यह सीट अनारक्षित है ।
ओबरा विधान सभा अनुसूचित जन जाति
ओबरा अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित सीट है । इस क्षेत्र में 3 लाख , 20 हजार , 710 मतदाता है । इस समय बीजेपी के संजीव गोड विधायक है । प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री हैं ।
दुद्धी विधान सभा अनुसूचित जनजाति
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस क्षेत्र में 3 लाख ,74 हजार , 664 मतदाता है।
इस क्षेत्र से बीजेपी के रामदुलार गोंड विधायक थे जो दुराचार के एक मामले में न्यायालय से दोषी ठहराए जाने के कारण जेल में है ।
दुद्धी विधान सभा उपचुनाव
इस सीट से विस का उपचुनाव हो रहा है । बीजेपी के श्रवण गोंड और सपा के
विजय सिंह गोंड के बीच कड़ा मुकाबला है ।
चकिया विधानसभा अनुसूचित जाति
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस क्षेत्र से बीजेपी के आचार्य कैलाश खरवार विधायक हैं । यहां 3 लाख , 74 हजार , 175 मतदाता है ।
लोकसभा रार्बट्सगंज अनुसूचित जाति
लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है । वर्तमान में एन डी ए के पकौड़ी लाल कोल अपना दल सोने लाल पटेल पार्टी की ओर से सांसद है । इन्ही की बहू रिंकी कोल ( विधायक छानने )प्रत्याशी है ।
इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधन की ओर से बीजेपी के पूर्व सांसद छोटेलाल समाज वादी पार्टी की ओर से
प्रत्याशी है ।
लोस क्षेत्र
लोक सभा क्षेत्र में कुल
17 लाख , 54 हजार , 175 मतदाता हैं । इनमें मातृशक्ति 8 लाख , 22 हजार , 95
हैं ।
युवा शक्ति लोकसभा क्षेत्र में 18 से लेकर 39 वर्ष के बीच के कुल 7 लाख , 6 हजार , 649 वोटर हैं । तीन लाख ऐसे युवा मतदाता है जो आज़ादी के अमृत काल 2024 में 18 वीं लोकसभा के लिए पहली बार मतदान करेंगे ।
ये है लोकसभा के प्रत्याशीगण
- छोटेलाल सपा ,
- धनेश्वर_ बसपा
- रिंकी सिंह अपना दल सोने लाल
- अरविंद कुमार भारती ,_ राष्ट्रीय समानता दल
- अशोक कुमार कनौजिया_ कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया
- चंद्रिका प्रसाद जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी
- प्रभुदयाल राष्ट्रीय समाज दल ( आर)
- राग शिरोमणि ,
- बचाऊ लाल ,
- शिवपूजन
- सुभागी ,
- जितेंद्र कुमार ,
- सुकालू और
- सोनू निगम ।
रिकार्ड संसदीय क्षेत्र का – अभी तक कोई मातृ शक्ति सांसद नही बन पाई
अतीत का आईना
- 1952 , 1957 में कांग्रेस के जे एन विल्सन सामान्य ,
- रूप नारायण अनुसूचित कोटे से लोकसभा में प्रतिनिधित्व किए हैं ।
- 1962 , 1967 , 1972 में कांग्रेस के राम स्वरूप राम सांसद रहे ।
- 1977 में जनता पार्टी के बैनर तले जनसंघ घटक से शिव सम्पत राम निर्वाचित हुए थे ।
- 1980 , 1984 में कांग्रेस के राम प्यारे पनिका लोक सभा सदस्य रहे ।
- 1989 में बीजेपी के सूबेदार प्रसाद ।
- 1991 में जनता दल से राम निहार राय निर्वाचित हुए थे ।
- 1996 , 1998 और 1999 में बीजेपी के रामसकल लोकसभा सदस्य रहे ।
- 2004 में बसपा के लाल चंद कोल ।
- 2009 में सपा के पकौड़ी लाल कोल।
- 2014 में बीजेपी के कुंवर छोटे लाल ।
- 2019 में अपना दल यस से एन डी ए के पकौड़ी लाल कोल सांसद निर्वाचित हुए ।
रोचक मतगणना
2004 में स्ट्रिंग आपरेशन दुर्योधन में लाल चंद्र कोल जब धाराएं थे तब विधान सभा के साथ लोक सभा के
उप चुनाव में बसपा के भाई लाल कोल लोकसभा के लिए चुने गए थे ।
भाई लाल कोल बसपा और सपा प्रत्याशी के बीच मतगणना का रोमांच आई पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता की तरह था । एक ई वी एम अंतिम में जब क्लेक्ट्रेट में खोली गई तो शायद 367 मत के अंतर से भाई लाल कोल निर्वाचित हुए थे।