विशेष संवाददाता द्वारा
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। गीत कस्तूरी साहित्यिक संस्थान द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत तेज नगर स्थित “गीत गंगा “भवन में संस्थान से जुड़े साहित्यकारों की उपस्थिति में काव्य गोष्ठी आयोजित हुई ।
बताते चलें कि संस्था की अध्यक्ष डॉ रचना तिवारी जनपद सोनभद्र मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं । मां वाणी की वंदना के साथ उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता को घर से निकलकर वोट देने की अपील की।
इस संदर्भ में उन्होंने पढ़ा
“एक वोट देना है बाबू एक वोट देना है भैया ,एक वोट देना है बहना एक वोट देना है मइया, एक-एक वोट तुम्हारा नैया पार लगाएगा ,पांच साल के लिए टिकाउ शासन आएगा ।
सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने ʺनीला पीला झंडा लेकर
फिर नेता जी आये हैं‚लक लक कुर्ता और पैजामा ‚मुह में पान दबाए हैं।‘‘
पढ़कर माहौल मज़ेदार कर दिया।
शिक्षक एवं गीतकार अरुण तिवारी ने पीढ़ियों के चिरन्तन गमन के लिए
ʺनव्यता के सफलतम सृजन के लिए,सच की ख़ातिर हजारों मिटे हैं यहाँ,तू भी उस राह चल जागरण के लिए ‘‘
पढ़कर एक जनजागरण का भाव पैदा किया ।
युवा स्वर प्रभात सिंह चंदेल ने कहा कि –
ʺदिखे तो समझना कि सूरज उगा है,कहानी सियासत की सबसे जुदा है,लिखे रेत पर जो मुकद्दर सभी का,नेता न समझो वो मानो खुदा है ‘‘
साहित्यकार अमरनाथ अजेय ने कहा कि –
व्योम तट पर इंद्रधनुषी स्वर्ण रेखा खींचकर,मेघ के टुकड़े तरासे धूप के अक्षर पढ़ा।
दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगढ़ी ने –
ʺबुद्धि अपनी आज इतनी है सयानी हो गई कि आदमी होना पुरानी सी कहानी हो गई‘‘
अंत मे डॉ रचना तिवारी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन को अमलीजामा पहनाते हुए सोशल मीडिया पर सोनभद्र में मतदान के प्रति जन जागरण पैदा करने का आग्रह कवियों से किया तथा आभार व्यक्त किया ।
गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व विधायक तीरथ राज, प्रिंस पाठक अमरनाथ सिंह,दिनेश तिवारी,कृष्णा शुक्ला, पवन मिश्रा, संतोष पांडे, दिलीप शुक्ला आज कविता प्रेमी एवं मतदाता जागरूकता के प्रति जागरूक बुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।