खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर अन्तर्गत करियवा नार बस्ती में सुबह करीब 06 बजे टैंकर से पेयजल का पानी पहुंचा कर वापस गंगापुर गांव लौट रही टैक्टर के धक्के से सड़क के किनारे अपने घर के बाहर खेल रही अर्जुन की पुत्री रानी 10 वर्ष की कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जिसे देख गांव वासियों की काफी भीड़ मौके पर जूट गई।वहीं टैक्टर चालक राधेश्याम उर्फ कल्लू मौका पाकर फरार हो गया।
नक्सल क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते टैंकर से की जा रही पेयजल की आपूर्ति
भीषण गर्मी के दिनों में टैंकर से गांवों में पेयजलापूर्ति किया जा रहा है । गुरुवार को ग्राम पंचायत गंगापुर के करियवा नार बस्ती में पानी भरा हुआ हुआ टैंकर लेकर ग्राम प्रधान मौलाना यादव की टैक्टर गई थी। बस्ती में पानी की आपूर्ति कर गंगापुर गांव वापस लौट रही तेज गति टैक्टर से धक्का लग जाने से रानी की कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर कई गांव के लोगों की भीड़ जूट गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर की अग्रिम कार्रवाई
सूचना दिए जाने के करीब 02 घंटे बाद चकरघट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जूट गई।घटना की जानकारी पाकर रानी की मां कौशिल्या देबी बेसुध हो गई। वहीं परिजनों का रो रोकर काफी बुरा हाल है।
क्षेत्राधिकारी आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जूट गई है।