लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत 1 जून को होने वाले मतदान की तैयारियां जारी

त्रिनाथ पांडेय

चुनाव प्रचार बंद होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता के लिये मतदान केन्द्रों के जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश-निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान में खलल डालने वाले के लिए पुलिस ने हर तरह से कसी कमर

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शांतिप्रिय व्यक्तियों को पुलिस छेड़ेगी नहीं और खुराफातियों को पुलिस छोड़ेगी नहीं

चंदौली। गुरुवार 30 मई की शाम छह बजे से प्रचार प्रसार बंद होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों ने शहर को पूरी तरह से अभेद किले की तरह सुरक्षित कर लिया है। हर छोटी से छोटी गतिविधि पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजरें लगी हैं। समस्या उत्पन्न करने वाले किसी भी व्यक्ति अथवा शरारती तत्वों को पुलिस किसी भी सूरत में बख्सने के मूड में नहीं है। एक लाइन में कहा जाय तो मतदान को निष्पक्ष और निर्भीक माहौल में कराने के लिये पुलिस पूरी तन्मयता से लगी है, शांतिप्रिय व्यक्तियों को पुलिस छेड़ेगी नहीं और खुराफातियों को पुलिस छोड़ेगी नहीं।

पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये प्रमुख बिंदु

-मतदान के दिन प्रत्याशी और उनके एक एजेन्ट मतदान केन्द्र में भ्रमण कर सकते है परन्तु गनर, समर्थको की भीड़ व मोबाइलफोन के साथ मतदान केन्द्र में प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा।

  • सुरक्षा प्राप्त महानुभाव के गनर/हथियार मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
  • मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन,कैमरा, असलहा इत्यादि का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
  • निर्वाचन कर्मी के अतिरिक्त मतदाता, प्रत्याशी या प्रत्याशी द्वारा नामित 01 एजेंट व पोलिंग एजेंट को बगैर मोबाइल के मतदान स्थल के अंदर प्रवेश दिया जायेगा।
  • दिव्यांग/वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने में तत्परता से सहायता किया जायेगा।
  • चुनाव प्रचार प्रसार बन्द होने के बाद किसी भी राजनैतिक पार्टी के प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा।
  • जनपद स्तर पर चिन्हित किये गये Trouble Makers पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश जारी किये गये है।
  • मतदाता मतदान करने के पश्चात घर या कार्यस्थल पर वापस चले जाएं। मतदान केन्द्र के आस पास भीड़ ना लगाएं।
  • जनपद के सभी चेकपोस्ट,बैरियर,बाजारों ,कस्बों व बार्डर पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है तथा सीसीटीवी से की जा रही है मानीटरिंग ।
  • खूफिया विभाग,सोशल मीडिया सेल व विभिन्न माध्यमों से शरारती तत्वों और Trouble Makers पर पैनी नजर रखी जा रही है।

किसी भी गड़बड़ी की शिकायत या सहायता हेंतु संपर्क करें-

  • स्वेता सिंह(Deputy Commissioner-NRLM) 8317084514
  • विमलेश (बाल विकाश परियोजना) 9415635601,
  • डीएम आफिस कन्ट्रोल रूम नंबर 05412–262177 एवं टोल फ्री नम्बर-1950
  • Police Control Room-9454417379,
  • निरीक्षक राकेश तिवारी 9450587846,
  • मु0आरक्षी अनीता सिंह -8562983840,
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट न्यूज
👉 गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें खबरी पोस्ट न्यूज का एंड्रॉयड एप 👇👇
https://play.google.com/store/apps/details?id