गर्मी में दिखा आधी आबादी का उत्साह, घूंघट की ओट से वोट की चोट करती नजर आई आधी आबादी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
ब्यूरो रिर्पोट चंदौली।मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए जनपद की आधी आबादी भी काफी सजग दिखाईं पड़ी। सुबह से ही मतदान केंद्रो महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। मतदान केंद्रों पर घूंघट की ओट में पहुंची महिलाओं के साथ बुर्के में मौजूद महिलाओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।वाराणसी समेत पूर्वांचल की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। वाराणसी में कई बूथों पर भोर से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही।
अल सुबह से ही लगी रही लाईन
वाराणसी के अलावा चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र), गाजीपुर, घोसी (मऊ), बलिया और सलेमपुर जिले में मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर बुजुर्ग व युवा मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। चंदौली में मतदाताओं का रूझान बतला रहा था कि उनका हौसला बुलन्द है। महिलाएं भी किसी से कम नही है। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लगातार मतदान केन्द्रो पर चक्रमण जारी है। विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
जनपद में दोपहर 1 बजे तक रहा मतदान का प्रतिशत
- दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 383 चकिया विधानसभा 45.85%
- दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 382 सैयादराजा विधानसभा 42.32%
- दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 386 शिवपुर विधानसभा 41.59%
- दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 380 मुगलसराय विधानसभा 40.69%
- दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 381 चकिया विधानसभा 42.68%
- दोपहर 1 बजे तक जनपद का मतदान प्रतिशत 42.06%
- दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 385 अजगरा विधानसभा 44.20%
पूरे जनपद का मतदान प्रतिशत दोपहर एक बजे तक
- जनपद का अब तक कुल मतदान प्रतिशत 42.06%
- लोक सभा – 76 चंदौली से सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत।
- 380 मुगलसराय 40.69 %
- 381 सकलडीहा 42.68 %
- 382 सैयदराजा 42.32%
- 385 अजगरा 44.20 %
- 386 शिवपुर 41.59%
- रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस का सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मतदान प्रतिशत।
- 383 चकिया 45.85 %