खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

ब्यूरो रिर्पोट वाराणसी। काशी सहित पूर्वांचल की आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है। सातवें चरण के इस रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 99 प्रत्याशी हैं। इन सबके भाग्य का फैसला 1,53,55,109 मतदाता करेंगे।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

सातवें और अंतिम चरण के मतदान शनिवार को कराए जारहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समयसीमा बदली गई है। यहां सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान कराए जाएंगे। 

सुबह 11 बजे तक यानि ४ घंटे में 28.2प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यू पी की 13सीटो पर मतदान चल रहा है। सुबह 11 बजे तक यानि ४ घंटे में 28.2प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान महाराजगंज में 29.66 प्रतिशत तो सबसे कम वोटिंग पी एम मोदी की सीट वाराणसी पर26.13 प्रतिशत दर्ज की गई। वही बता दे कि समाजवादी पार्टी ने मात्र दो घंटे में चुनाव आयोग में 42 से ज्यादा शिकायते की है। जिसमें ज्यादातर शिकायते EVM से जुडी है।

गाजीपुर में दरोगा सहित 3 पुलिस कर्मी बेहेास हो गये तीनों को हास्पीटल में इलाज करवाया जा रहा है

वही बता दे कि बलिया में मतदान करने गये एक बुजुर्ग मतदाता का पोलिंग बूथ पर ही मौत हो गई। वह मतदान करने के लिए लाइन में लगा था। तभी वह बेहोश हो कर गिर पडा और थोडी ही देर में उसने दम तोड दियां डाक्टरों का कहना था कि उसकी मौत गर्मी के कारण हुई

इडी गठबंधन तास के पत्तों की तरह विखरा– अनुप्रिया पटेल

वही मिर्जापुर में अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने मतदान करने के बाद कहा कि इडी गठबंधन तास के पत्तों की तरह विखर जायेगा।

बता दे कि यू पी मे आज महाराजगंज ‚गोरखपुर‚कुशीनगर‚देवरिया‚चंदाैली‚वाराणसी‚मिर्जापुर और रार्बट्सगंज में वोटिंग हो रही है। सातवे फेज में 144 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें 134 पुरूष तो 10 महिला प्रत्याशी है। जिसके लिए 2.5 करोड मतदाता इनके भाग्य को इवीएम में बन्द करेंगे। वही हम हाई प्रोफाइल सीटो की बात करें तो वाराणसी से पी एम मोदी के अलावा चंदौली से महेन्द्रनाथ पांडेय‚मिर्जापुर से केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ‚महाराजगंज से केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी किस्मत आजमा रहे है। वही पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से ‚मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से भोजपुरी नेता रवि किेशन और अभिनेत्री काजल निसाद गोरखपुर से चुनाव लड रही है।

ओबरा और घोरावल‚चकिया विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। सबसे ज्यादा मतदाता मऊ के घोसी लोकसभा क्षेत्र में हैं। गाजीपुर दूसरे और वाराणसी तीसरे पायदान पर है।

ये हैं सीटें जहां आज डाले जा रहे वोट

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र

  • कुल मतदाता 19,62,948
  • पुरुष मतदाता 10,65,485
  • महिला मतदाता 8,97,463
  • प्रत्याशियों की संख्या 7

चंदौली लोकसभा क्षेत्र

  • कुल मतदाता 18,26,437
  • पुरुष मतदाता 9,86,896
  • महिला मतदाता 8,47,863  
  • प्रत्याशियों की संख्या 10

गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र

  • कुल मतदाता 20,74,883
  • पुरुष मतदाता 10,91,586
  • महिला मतदाता 8,31,748
  • प्रत्याशियों की संख्या 10

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र

  • कुल मतदाता 19,06,327 
  • पुरुष मतदाता 9,94,567 
  • महिला मतदाता 9,15,015 
  • प्रत्याशियों की संख्या 10

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र

  • कुल मतदाता 17,87,511
  • पुरुष मतदाता 9,50,228
  • महिला मतदाता 8,37,283
  • प्रत्याशियों की संख्या 12

घोसी लोकसभा क्षेत्र

  • कुल मतदाता 20,83,918
  • पुरुष मतदाता 10,90,693 
  • महिला मतदाता 9,65,123 
  • प्रत्याशियों की संख्या 28

बलिया लोकसभा क्षेत्र

  • कुल मतदाता 19,36,995 
  • पुरुष मतदाता 10,45,689 
  • महिला मतदाता 8,91,311 
  • प्रत्याशियों की संख्या 13

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र

  • कुल मतदाता 17,84,412
  • पुरुष मतदाता 9,60,986
  • महिला मतदाता 8,31,742
  • प्रत्याशियों की संख्या 9

मतदान का प्रतिशत

  • जनपद का अब तक कुल मतदान प्रतिशत 30.12%
  • लोक सभा – 76 चंदौली 9 से 11 बजे तक विधानसभावार
  • मतदान प्रतिशत।
  • 380 मुगलसराय 28.16 %
  • 381 सकलडीहा 29.77 %
  • 382 सैयदराजा 30.56%
  • 385 अजगरा 30.18 %
  • 386 शिवपुर 27.12%
  • रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस का सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मतदान प्रतिशत।
  • 383 चकिया 32.09 %
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow