WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

जिला निर्वाचन अधिकारी ⁄ जिलाधिकारी ⁄ स्वीप आईकान का प्रयास लाया रंग मतदान में पहुॅचा शिखर पर

उत्तर प्रदेश में सातवां चरण मतदान के लिहाज से सभी चरणों में पांचवें स्थान पर रहा। इस चरण की 13 सीटों पर कुल 55.60 प्रतिशत वोट पड़े। सबसे ज्यादा चंदौली और सबसे कम मतदान सलेमपुर में हुआ। सातवें चरण में वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में 2.77 प्रतिशत कम वोट पड़े

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई, जब 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुए। इसके बाद, 26 अप्रैल को आयोजित दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग हुई।वहीं 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों, 13 मई को चौथे चरण में में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुए. इनके अलावा पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों की 49 सीटों और छठे चरण में 25 मई को आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई।

वही बता दे कि जिलाधिकारी ⁄जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप आईकान द्वारा कराये गये ताबडतोड मतदाता जागरूकता के चलते मतदान का प्रतिशत चंदौली में नम्बर वन पर रहा। जिसके लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ‚ मुख्य विकास अधिकारी डा०एस ०एन श्रीवास्तव ‚पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार‚ स्वीप आईकान डॉ परशुराम सिंह ‚दिब्यांग स्वीप आईकान राकेश रोशन‚महिला स्वीप आईकान सरीता माैर्या बधाई की पात्र रही इनका प्रयास रंग लाया । और जनपद पूरे पूर्वांचल में नम्बर वन पर रहा और चकिया विधानसभा पूरे जिले व रार्बट्सगंज संसदीय में भी नम्बर वन पर रहा।

सातवें चरण में 13सीटों पर हुआ मतदान

सातवें चरण की 13 सीटों महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) पर शनिवार को मतदान हुआ। सातों चरण में सबसे ज्यादा मतदान पहले चरण में रहा। मत प्रतिशत के लिहाज से चौथे चरण में शामिल मतदाता दूसरे और पांचवे चरण के मतदाता तीसरे स्थान पर रहे। सबसे कम मतदान छठे चरण में रहा।

सातवें दौर के मतदान के दौरान विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से 236 शिकायतें

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शनिवार को हुए मतदान के दौरान विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से 236 शिकायतें आईं। सबसे ज्यादा 41 शिकायतें बलिया जिले से आईं। देवरिया से 34 और वाराणसी से 28 शिकायतें आईं। उन्होंने बताया कि जहां से भी ईवीएम या वीवीपैट संबंधी शिकायतें आईं, वहां तत्काल इन्हें बदलने की कार्रवाई की गई। सभी जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। यहां बता दें कि वर्ष 2019 में सातवें चरण की सीटों पर 58.37 प्रतिशत मत पड़े।

जिलाधिकारी की क्षेत्रीय भाषा में मतदान की अपील रही कारगर

वही बता दे कि मतदान के ठीक एक दिन पहले जिलाधिकारी की भोजपुरी भाषा में की गई मतदान के लिए अपील कारगर साबित हुई। और मतदान का प्रतिशत बढाने में उससे मदद मिली। वही सरकार के द्वारा हर जिलों में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए गये थे।

वर्ष 2024 में अब तक चरणवार मतदान
पहले चरण में मत प्रतिशत : 61.11%
दूसरे चरण में मत प्रतिशत : 55.19%
तीसरे चरण में मत प्रतिशत : 57.55%
चौथे चरण में मत प्रतिशत : 58.22 %
पांचवें चरण में मत प्रतिशत :58.02 %
छठे चरण में मत प्रतिशत : 54.04%
सातवें चरण में मत प्रतिशत : 55.60%

सातवें चरण में मतदान

सीट20192024
महराजगंज 60.0864.07
गोरखपुर54.6959.81
कुशीनगर57.2959.79
देवरिया  55.3057.9
बांसगांव सुरक्षित51.5955.38
घोसी54.8757.31
सलेमपुर51.2555.43
बलिया  51.8454.35
गाजीपुर  55.2158.88
चंदौली60.34 61.83
वाराणसी  56.3557.13
मिर्जापुर  57.72  60.11
राबर्ट्संगज सुरक्षित59.257.37