WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

ब्यूरो रिर्पोट

खबरी पोस्ट न्यूज का एक्जीट पोट एकदम सटीक बैठता नजर आ रहा है। जहाँ खबरी के एक्जीट पेाल में लोकसभा चुनाव में NDA को 300 से 350 सीट वही रार्बट्सगंज लोकसभा के नतीजे चौकाने वाले लिखे गये थे जिसमें मै आप को बता दू कि लोकसभा रार्बट्सगंज के एक्जीट पोल में छोटेलाल खरवार ने बाजी मार दी थी। ऐसे में खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क ने अपने एक्जीट पोल के माध्यम से यह जाना कि रार्वट्सगंज लोकसभा में इस बार 54.70 फिसदी वोट पोल किये गये थे । खबरी के एक्जीट पोल के माध्यम से 60.2% लोगाे ने छोटेलाल खरवार को अपनी पहली पसन्द बतलाया था वही भाजपा समर्थित अपना दल की प्रत्याशी रिंकी कोल पर 37.8% लोगो का भरोषा कायम हुआ और दूसरी पसन्द बतलाया वही बहुजन को मात्र 2 % के साथ तीसरे स्थान पर रखा।खबरी का एक्जीट पोट अपने पडताल में सही साबित हुआ।

वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। मंगलवार को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। नतीजों के लिहाज से उत्तर प्रदेश की हॉट सीट वाराणसी पर विशेष नजरें हैं। मतगणना के बीच रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। वाराणसी से पीएम मोदी अप्रत्याशित बढत बना चुके है । 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
वाराणसी में पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोल नगाड़े की थाम पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। शहर के नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए।

लेटेस्ट अपडेट 3.43 बजे

वाराणसी लोकसभा से पीएम मोदी 149204 मत से आगे 

  • नरेंद्र मोदी 603835
  • अजय राय 454629

वाराणसी में जीत से पहले जीत का जश्न

वाराणसी में पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोड़ नगाड़े की थाम पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। शहर के नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए। 

मिर्जापुर लोकसभा से अनुप्रिया पटेल 30964 मत से आगे

  • अपनादल सोनेलाल- अनुप्रिया पटेल- 363139
  • समाजवादी पार्टी-रमेश बिंद-332172

रार्बट्सगंज लोकसभा से कुँवर छोटेलाल खरवार 76969 से आगे

  • कुँवर छोटेलाल खरवार समाजवादी पार्टी –300957
  • रिंकी कोल अपना दल – 223988

लखनऊ लोकसभा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 66811 मतो से आगे

  • राजनाथ सिंह भारतीय जनता पाटी – 332803
  • रविदास मेहरोत्रा समाजवादी पार्टी – 265992
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow