khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

रामयश चौबे की रिर्पोट

पीटे गए पुलिसकर्मी ‚ रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

 चकिया’चंदौली। उसे क्या पता था किआज की रात उसके जीवन कीआखिरी रात होगी। जैसे ही मंगरौर का होनहार युवक  किशन साहनी पुत्र रमाशंकर 18 सैदूपुर से ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव मगरौर आ रहा था।कि तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-बोगा की चपेट में आ गया। जिससे वह वही पर मरणासन्न  स्थिति में चला गया जिसे चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने यूपी 112 नंबर के पुलिसकर्मियों की धुनाई

 घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने चालक का पीछा किया। डायल 112 के दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर आरोपी चालक को छोड़ने का आरोप लगाते हुए पिटाई शुरु कर दी। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी भागे तो ग्रामीणों ने दौड़ाकर पीटा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चकिया इलिया मार्ग जाम

गुस्साए ग्रामीणों ने मंगरौर ग्राम पहुंचकर चकिया इलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ओवरलोडेड बोगा ट्रैक्टरों का धड़ल्ले से आवागमन बदस्तूर जारी

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिबंध के बावजूद पुलिस की मदद से ओवरलोडेड बोगा ट्रैक्टरों का मुख्य मार्ग पर धड़ल्ले से आवागमन बदस्तूर जारी है। इससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी होते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार,चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों और ग्रामीणों को दिए गए आश्वासन पर रात्रि दो बजे चक्का जाम समाप्त हुआ।

ग्रामीणों ने 112 पुलिस पर वसूली करने और ट्रैक्टर का पीछा करने का लगाया आरोप

चक्का जाम किए लोग मृत युवक के आश्रित को मुआवजा और दुर्घटना के ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही यूपी 112 नंबर पुलिस की अवैध वसूली को बंद करने की मांग करने लगे। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने 112 पुलिस पर वसूली करने और ट्रैक्टर का पीछा करने के मामले में तेज ट्रैक्टर लेकर भागने के बीच घटना के दौर को बताया।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow