WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। अकबरनगर में अभी तक के सबसे बड़े ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. अकबरनगर फेस 2 को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है और अब योगी सरकार का बुलडोजर अकबरनगर फेस 1 में गरज रहा है अकबरनगर प्रथम में कार्रवाई के दूसरे दिन एलडीए व जिला प्रशासन की टीम ने 165 अवैध निर्माण जमींदोज किए और शनिवार सुबह फिर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोग विरोध करने आए तो उन्हें सुरक्षा बलों ने खदेड़ दिया। उधर, शुक्रवार को भी लोग यहां से विस्थापित होते रहे। इन्हें बसंत कुंज योजना के प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट कराया जा रहा है।

शनिवार को 1800 मकानों को गिराया जा रहा सुरक्षा बलों के बीच

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती किनारे बनी अवैध बस्ती अकबरनगर में बुलडोजर धड़ाधड़ मकानों को गिराकर मैदान बना रहा है. फेज 1 में एक-एक मकान जमींदोज हो चुका है. शनिवार को फेज 2 में 1800 मकानों को भारी संख्या में सुरक्षाबलों के बीच गिराया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का ये छठवां दिन है. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में अकबरनगर द्वितीय में करीब 1800 अवैध मकानों पर हथौड़ा चलेगा।

अवैध मकानों को ध्वस्त कर सरकार बनायेगी इको टूरिज्म हब

योगी सरकार यहां भूमाफिया घुसपैठियों द्वारा कब्जा कर बनाए गए अवैध मकानों का ध्वस्त कर क्षेत्र को इको टूरिज्म का हब बनाने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार ने अवैध निर्माणों पर ये कार्रवाई की है. किसी तरीके का कोई उपद्रव ना हो सके इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.  

अकबरनगर में अब तक ध्वस्त किए जा चुके हैं 614 अवैध निर्माण

अकबर नगर प्रथम व द्वितीय में अब तक कुल 614 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। इस अभियान में 15 पोकलेन मशीन, 12 जेसीबी और 15 वाटर टैंक लगाए गए हैं। सुबह सात से दोपहर दो बजे तक और फिर तीन बजे से रात आठ बजे तक कार्रवाई चल रही है।

79 आवंटियों को दिया गया प्रधानमंत्री आवास का कब्जा

अकबरनगर के 79 आवंटियों को प्रधानमंत्री आवास का कब्जा दिया गया। एलडीए के संयुक्त सचिव एसपी सिंह ने बताया कि अब तक 971 आवंटियों को कब्जा दिया जा चुका है। इसके अलावा 1800 अध्यासियों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं और सभी लोगों को आवंटन पत्र दिया जा चुका है। शुक्रवार को 42 लोडर वाहनों से लोगों का सामान लादकर आवंटित आवास तक पहुंचाया गया।

15 दिनों तक चलेगी कार्रवाई
कुकरैल नदी के पास सवेरा कॉलोनी में बहुमंजिला इमारतों और छोटे-बड़े शोरूमों को करीब एक दर्जन बुलडोजर लगाकर ढहाया जा रहा है. यहां बड़ी सख्या में कॉमर्शियल दुकाने भी हैं, उनको भी ध्वस्त किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आने वाले 15 दिनों तक ये कार्रवाई चलती रहेगी. ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जद में 2 मस्जिद, 2 मदरसे और 1 स्कूल भी आ रहे हैं, जिन्हें तोड़ा जाना है.

ध्वस्तीकरण के लिए 15 पोकलैंड मशीनें 12 जेसीबी और 15 वॉटर टैंकर

अब एलडीए ने अकबरनगर प्रथम में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.  पहले दिन अकबरनगर में ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान कुल 45 अवैध मकानों को जमींदोज किया गया था. किसी तरीके का कोई उपद्रव ना हो सके इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.  घरों के सामने सिर्फ पुलिसकर्मी तैनात है जगह-जगह पर 57 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसे 24 घंटे निगरानी की जा रही है. ध्वस्तीकरण के लिए 15 पोकलैंड मशीनें 12 जेसीबी और 15 वॉटर टैंकर इस्तेमाल किए जा रहे है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow