चंदौली में श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक में मारी-टक्कर:12 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर; झारखंड से केदारधाम जा रही थी टूरिस्ट बस चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। जिससे बस में सवार 12 श्रद्धालु घायल हो गए
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। झारखंड से केदारनाथ धाम जा रही टूरिस्ट बस चंदौली में हादसे की शिकार हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव समीप रविवार को नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। जहां सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दुर्घटना में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को 108 के एमटी सुधीर पांडेय और पायलट अभिषेक यादव ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लगभग छह लोगों की हालत गंभीर बताई गई।
झारखंड से जा रहे थे केदारनाथचंदौली नेशनल हाईवे पर हादसा
बस में करीब 40 यात्री सवार थे। यात्रियों में ज्यादातर परीक्षार्थी शामिल हैं, जो की पटना में आयोजित सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की परीक्षा देकर लौट रहे थे।
घायलों में अभिषेक रजक(22) सिंगरौली, लल्लू मिश्रा(38) मधुबनी मध्यप्रदेश, सूरजपाल(52) फत्तेपुर, राजेश मिश्रा प्रयागराज, कमला(22) कानपुर देहात, लाल बहादुर(33) अंबेडकर नगर, अमित कुमार(33)कुशीनगर, अनुपम यादव(27) अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश, समीर कुमार(20) शेखपुर मिथिलेश कुमार नालंदा, बिहार के निवासी है। इसके अलावा वाराणसी निवासी ड्राइवर धंजी की मौत हो गई।
चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें उज्जवल गोस्वामी (63) निवासी जामताड़ा झारखंड, गोदावर घोष (74) वर्धमान के सिंटू पंडेसर जिला वर्धमान की हालत गंभीर हैं. घायल श्रद्धालु प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि झारखंड से केदारनाथ धाम के लिए निकले थे. गया में बस रुकी थी. इसके बाद सभी केदारनाथ धाम के लिए जा रहे थे।इस दौरान चालक को झपकी आने पर बस खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।
हल्की चोट वालों को भेजा गया घर‚बाकी का चल रहा ईलाज
जिला अस्पताल के ईएमओ अजय वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें काफी लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।उनका उपचार चल रहा है। 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है। बाकी अन्य हल्की चोटें आई है. हल्की चोट वालों को घर भेजा जाएगा, जबकि अन्य का उपचार चलेगा।