खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव से सटे जंगल में अडा़र के समीप ग्राम मलेवर (वर्तमान पता -कठार बस्ती) निवासी रामनिहोर हरिजन की पुत्री निर्जला 13 वर्ष का अर्धनग्न शव गले में पाजामा लिपटा हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल कर घटनास्थल पर गांव वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा।
घटना पर पहुॅची फोरेंसिस टीम ‚शव को भेजा गया पी एम के लिए
आरोप लगाया जा रहा है कि किसी ने निर्जला के साथ दुष्कर्म कर के उसके पहने हुए पाजामा से गला घोंटकर मार डाला है।
सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार उपजिलाधिकारी आलोक कुमार सी ओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराकर घटना स्थल पर फोरेंसिक जांच टीम बुलाया। शव को कब्जे में लेकर नौगढ थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जूट गई।
नाच गाना देखने के लिए अपनी 02 सहेलियों पुष्पांजलि व करीना के साथ निर्जला भी गई थी
मलेवर गांव निवासी पूर्व पुलिस मित्र रामनिहोर काफी दिनों से गोलाबाद बंधी के किनारे बसी कठार बस्ती में घर मकान बना कर परिवार सहित रहन सहन करता है रविवार को विनायकपुर गांव में आयोजित भाजपा नेता राजकुमार वनवासी की बहन की शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम हो रहा था।
नाच गाना देखने के लिए अपनी 02 सहेलियों पुष्पांजलि व करीना के साथ निर्जला भी गई थी।रात्रि करीब 01 बजे पानी पीने के लिए समीप में स्थित हैण्ड पंप पर जाने के लिए निकली निर्जला को काफी देर तक वापस नहीं आने पर सहेलियों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया।
जंगल में अडा़र के समीप अर्धनग्न हाल में मिला निर्जला का शव
जिसे नहीं मिलने पर दोनों अपने अपने घर जाकर सो गयी।सोमवार को अल सुबह ही परिजनों ने निर्जला की खोजबीन शुरू कर दिया।कठार बस्ती से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में अडा़र के समीप अर्धनग्न हाल में निर्जला का शव मिला।
जिसके गले में पहना हुआ पाजामा लपेटा हुआ था।उसके फ्राक पर खून की कुछ बुंदे पाई गई।
मृतका कक्षा 07 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेवर की छात्रा
जिससे कयास लगाया जा रहा है कि निर्जला के साथ दुष्कर्म कर उसका गला घोंटकर मार दिया गया है।
मृतका कक्षा 07 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेवर में पढती थी।
मृतका की मां सुषुमी देबी व 01बड़ी बहन एवं 02 छोटे भाईयों का रो रोकर काफी बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों की पुष्टि होगी।