राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में बच्चों की तैयारी कराने में विशेष योगदान के लिए किया गया सम्मानित
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। 14 एवं 15 जून को जनपद कुशीनगर के पी0एन0 नेशनल पब्लिक स्कूल के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग व मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से चयनित शिक्षकों का आगमन हुआ।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका व सहायक को किया गया कुशीनगर में सम्मानित
इस कार्यशाला में आए हुए शिक्षकों के द्वारा अपने विद्यालयों में किए जाने वाले शैक्षिक प्रयासों का पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया ।साथ ही साथ विद्यालय में नवीन नवाचारों का प्रयोग करके विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता को कैसे सुधारा जा सकता है इस पर भी सब लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर डॉक्टर राम जियावान मौर्य व मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय चकिया के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना राय एवं मनीषाचौधरी सहायक अध्यापक को राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में बच्चों की तैयारी कराने में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।