रात का ही जला है, व्यापारी किसान मजदूर सब हलकान परेशान हैं, मुस्लिम परिवारों का बकरीद त्योहार हो गया फीका। 200 घरों में अंधेरा, ट्रांसफॉर्मर जलने से विद्युत के अभाव में पंखा, कूलर, फ्रीज, मोबाइल फोन सब बंद।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज़ नेटवर्क
गांव की आबादी बीस हजार ट्रांसफार्मर सिर्फ दो
चकिया, चंदौली। सोमवार चकिया विकासखंड के भीषमपुर गाँव में लगातार ट्रांसफार्मर जलने से जनता सड़क पर आ गई है। भीषमपुर बीस हजार की बड़ी आबादी की ग्राम पंचायत है जहां पर मात्र सौ सौ के. वी. का दो ट्रांसफार्मर है।
विधायक के निर्देश के बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार बरत रहे लापरवाही
जबकि दो महीना पहले शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर व लो वोल्टेज की समस्या को माननीय विधायक चकिया कैलाश आचार्य को बतायी। विधायक चकिया ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल 250 के.वी.का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। विधायक के निर्देश के बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।
उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना हुआ मुश्किल
बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से इस तपन और उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, लोग सड़क पर, पेड़ों के नीचे पशुओं की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पूरा गाँव अंधरे में बिना बिजली के जीने को मजबूर है। प्रदर्शन करने वालों में अजय गुप्ता, प्रमोद, मदीना, छोटेलाल जायसवाल, दिनेश गुप्ता, भरोश गुप्ता, राजू दुबे, भन्टू मौर्य, उदय गुप्ता, संदीप खरवार, जगदीश विश्वकर्मा समेत सैकड़ो ग्रामीण रहे।