WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली।

आलम यह है कि भीषण गर्मी अब जानलेवा हो गई है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो अलग-अलग जिलों में कुल 176 लोगों की मौत हुई है. पूर्वांचल के चार जिलों में 51 लोगों की जान गई, जिसमें अकेले वाराणसी में ही 33 मौतें‚चंदौली में 6 शामिल हैं

24 घंटों में प्रचंड गर्मी से 119 लोगों की मौत

अगले तीन दिन तक मौसम में नरमी के आसार नहीं हैं।वाराणसी में हीट स्ट्रोक के कारण सोमवार देर रात तक 32 लोग की मौत हो गई। हालांकि चिकित्सक मौत के अलग-अलग कारण बता रहे हैं। उनका कहना है कि शारीरिक रूप से कमजोर व अस्वस्थ लोगों को मौसम ज्यादा प्रभावित कर रहा है। लू या तपिश से मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम से ही हो सकती है।

16 मौतें कानपुर में हुईं। तीन शव तो स्टेशन में मिले। फतेहपुर में पिता-पुत्र समेत आठ लोगों की मौत हो गई। 27 वर्षीय अंशू दुबे बुखार आने के बाद बेहोश हो गए। कुछ देर में उनकी मौत हो गई। 62 वर्षीय पिता इकलौते बेटे के शव का अंतिम संस्कार लौटे तो लू लगने से उनकी भी मौत हो गई। वहीं, हमीरपुर में 15, चित्रकूट में 12 तो बांदा में 10 लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्नाव, कन्नौज में तीन-तीन, औरैया-महोबा में दो-दो, कानपुर देहात और इटावा में एक-एक की मौत हो गई। चंदौली में आधा दर्जन, गाजीपुर में चार व मीरजापुर में पांच लोगों की मौत हो गई। 

पूर्वांचल के ही चार जिलों में गर्मी ने 51 को निगला

पूर्वांचल के चार जिलों में रविवार की रात और सोमवार की देर शाम तक गर्मी से 51 लोगों की मौत हो गई। अकेले वाराणसी में ही 34 लोगों की जान गई है। इनमें पांच ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। मंडलीय अस्पताल में 10 और दीनदयाल अस्पताल में 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं, गाजीपुर, मिर्जापुर और चंदौली 17 लोगों की जान गई है। यूपी में बीते 24 घंटे में 170 लोगों की मौत का दावा किया गया है। सर्वाधिक 100 मौतें बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में हुई।

काशी विश्वनाथ की सुरक्षा में तैनात ए एस आई भी आया चपेट में

काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात एएसआई भी गर्मी की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दर्शन-पूजन करने आए चार श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई। उधर, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी के बाहर बस स्टाफ के पास अचेत होकर गिरे रमेश (24 वर्ष) की जान चली गई। वह गाजीपुर का रहने वाला था। इसी तरह कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से बुजुर्ग का शव मिला है।

दशाश्वमेध घाट पर तीन लोगों की मौत‚सिलसिला जारी

दशाश्वमेध घाट पर तीन लोगों की मौत हुई है। देर शाम तक मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के मॉर्च्यूरी और शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर- अंदर शव पड़े रहे। इन शवों का पोस्टमार्टम होगा। इसी तरह चंदौली में सात लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन की शिनाख्त नहीं हो सकी।
जिला संयुक्त अस्पताल में गर्मी से बीमार दो लोगों की जान गई है। मिर्जापुर में भी सात लोगों की जान गई है। विंध्याचल क्षेत्र में दो की मौत हुई है। ट्रेन में एक यात्री, भेड़ चरा रहे पशुपालक, खेत में गए एक किसान की जान गई है। गाजीपुर में गर्मी बीमार तीन लोगों की मौत हुई है। 

20 के बाद ही राहत के आसार

मौसम विज्ञानी के अनुसार, 20 जून से तापमान की तीव्रता में धीरे-धीरे गिरावट शुरू होने के आसार हैं। जब तक पछुआ हवा का वेग तेज बना रहेगा तब तक मानसून अपनी तेजी से नहीं पहुंचेगा। इसका दूसरा तरीका है कि बंगाल की खाड़ी से तूफानी हवा शुरू हो जो कम से कम 15 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से यूपी में पहुंचे। तभी पछुआ हवा के साथ पहुंच रही गर्म हवा का प्रकोप कम होगा और मानसून के बादल आएंगे। 

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow