अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट

खबरी ने खोली नींद‚ चेते विधायक किये प्रयास‚ लाया रंग जनता को मिली राहत‚आखिरकार लग ही गया 100 की जगह 250 केवी का ट्रांसफार्मर

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। आखिरकार खबरी पोस्ट के खबर का असर शनिवार को भीषमपुर गाँव में देखने को मिला। जब 100 के वी के ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। बता दे कि खबरी न्यूज ने लगातार प्रमुखता से खबर चलाई थी जिसमें ʺमहीने में आठ बार ट्रांसफार्मर जलने से भीषमपुर की जनता सड़क पर‘‘ के शिर्षक से व उसी दिन ट्रांसफार्मर लगने के बाद फिर दूसरे दिन ही ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद दूसरी खबरʺबिजली त्रासदी भीषमपुर–मजाक बना बिजली ‚9 वीं बार फिर जला ट्रांसफार्मर ‘‘ electricity-tragedy-bhishampur-electricity-has-become-a-joke-transformer-burnt-for-the-9th-time ने अधिकारियों सहित सबकी नींद खोल दी। जिसके बाद विधायक जी भी एक्टीव हुए और सबके सहयोग से आखिरकार शनिवार यानि कि 22 जून को ट्रांसफार्मर लग ही गया।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

250 के वी के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने पहुॅचे विधायक चकिया

शनिवार को विकास खण्ड चकिया के भीषमपुर ग्रामपंचायत में 100 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के पश्चात 250 केवी का ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग ने लगवाया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने किया। भीषमपुर ग्रामपंचायत 20000 आबादी की एक बड़ी ग्रामपंचायत है जहाँ अत्यधिक कनेक्शनधारी होने से ट्रांसफार्मर बार बार जल जा रहा था।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया था धरना प्रदर्शन

टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था साथ ही इस समस्या को विधायक से अवगत कराया। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुये विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसका निवारण 250 केवी क्षमता वृद्धि कर किया गया।

आपकी हर समस्या सुनी जायेगी – विधायक कैलाश आचार्य

विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने जनता से कहा कि आपकी हर समस्या सुनी जायेगी और सम्बंधित विभाग की समस्या का हल भी निकलेगा। बधाई देने वालों में अजय गुप्ता, उदयनारायण, भन्टू मौर्य, रामभरोस, कैलाश दुबे, सत्यप्रकाश गुप्ता, ज्ञानप्रकाश, छोटेलाल जायसवाल, राजेश शर्मा, रामप्रवेश मौर्य, कैलाश सोनकर, कमलेश चौहान, चंदन, महेंद्र समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow