खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। लगता है जिले में शनिवार को मानसून ने प्रवेश कर ही लिया। नौगढ़ और चकिया सहित आस पास के क्षेत्राें में दोपहर के पौने बारह बजे से करीब आधा पौन घंटे तक मौसम की पहली बारिश हुई। वहीं जनपद के अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहे। इसके साथ ही मौसम सुहाना हो गया। इससे कुछ देर के लिए गर्मी से तो राहत मिली और ठंडक का एहसास हुआ। लेकिन बारिश खत्म होते ही फिर से उमस सताने लगी। शुक्रवार से घटकर तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
लगातार लोग भीषण गर्मी से हो रहे थे दो चार‚मिली थोडी सी राहत ‚उमस बरकरार
मई के आखिरी सप्ताह से लगातार कड़ी धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे । 28 और 29 मई को जिले का तापमान 47 -48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बाद थोड़ी राहत मिली लेकिन फिर 13 जून से तापमान 46 और 47 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। ऐसे में भीषण गर्मी से जिले में 25-30 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई।