khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

भीषण गर्मी पड़ने से सब्जिया खराब हो रही है और सब्जियों को एक जगह से दूसरी जगह ढुलाई करना मुश्किल हो रहा है. इसी वजह से सब्जी के दामों में इतनी बढ़ोतरी हुई है. सब्जी की महंगाई से आम आदमी के जेब पर महंगाई की मार पड़ी है.

अब खाएं तो क्या खाएं, टमाटर और प्याज हुए महंगे, दालों के भी भाव बढ़े, पूरे मानसून रहेगा संकट

  • जून माह में बढ़ी रिटेल महंगाई
  • प्याज की दामों ने छुआ आसमां
  • आलू और टमाटर भी हुए महंगे
  • अब खाएं तो क्या खाएं, टमाटर और प्याज हुए महंगे, दालों के भी भाव बढ़े, पूरे मानसून रहेगा संकट

देश का सबसे बडा पर्व यानि की चुनाव अब खत्म हो गया है और महंगाई सुरसा की मुह की भाँति बढती जा रही है।लगाम ही नही लग पा रहा है। आम आदमी की थाली से दाल और सब्जी गायब होने लगी है। दाल की कीमते सातवें आसमान पर पहूॅच चुकी है। आटा चावल भी महंगे हो चुके है । दूध दही के दाम पहले से ही हाई है। दो जून की रोटी भी आम आदमी के जेब पर भारी पड रहे है। महंगाई के आंकडों ने सारी पोल खोल कर रख दी है।

सरदार महेंद्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चंदौली। वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के अंतिम माह यानी जून में लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं दालों की कीमत में 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही प्याज के दाम 67 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। टमाटर की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। गौरतलब है कि मानसून के दौरान सब्जियों की आवक कम हो जाती है, जिससे इसकी कीमत बढ़ने लगती है। ऐसे में आशंका है कि पूरे मानसून महंगाई का संकट बना रह सकता है। जिससे बड़े व्यवसायी मालामाल हो रहे हैं और आम जनता के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

आलू के भी दाम बढ़े

आंकड़ों के अनुसार, आलू के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। 31 मई तक इसकी कीमत 29.82 रुपये प्रति किलो थी, तो वहीं अब 8 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ जून में इसके दाम 32.23 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

प्याज रूलाने पर तुली

बाजारों में प्याज की कीमत 47 रुपये है , जबकि अन्‍य राज्‍यों में इसके दाम 18 प्रतिशत तक बढ़े हैं। 31 मई तक प्याज 31 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था, वहीं 19 को इसके दाम 50 रुपये प्रति किलो और देश में औसतन कीमत 37.83 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है

टमाटर भी हुआ महंगा

अधिकतर सब्जियों में उपयोग होने वाला टमाटर भी महंगा हो गया है। 31 मई को टमाटर 34.15 रुपये किलो था, जो अब बढ़कर 44.9 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। दिल्ली में टमाटर की कीमत 28 रुपये से बढ़कर 33 रुपये प्रति किलो हो गई है।

ऐसे हैं दाल के दाम

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर ने हाल ही में दालों के दाम जारी किए हैं। जिसके अनुसार दाल की कीमत में बढ़ोतरी हुई हैं

दाल31 मई को कीमत19 जून को कीमत
चना86.12 रुपये87.96 रुपये
तुअर (अरहर)157.2 रुपये161.27 रुपये
मूंग118.32 रुपये119.04 रुपये
उड़द125.79 रुपये126.69 रुपये
मसूर93.9 रुपये94.12 रुपये
Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow