WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज़ नेटवर्क

सरदार महेंद्र सिंह

डीडीयू नगर, चन्दौली,
मुगलसराय। थाना क्षेत्र के हिनौली निवासिनी कंचन पाल उर्फ कंचन टिर्की पत्नी कृष्णा टिर्की उम्र 50 वर्ष को फर्जी दस्तावेज तैयार कर छल कपट व कूटरचित तरीके से जमीन को अपने नाम करवा लेने और बाद में बेच देने के जुर्म में पूर्व में दर्ज मुकदमें के आधार पर उसके घर से सोमवार को 10.15 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बहन ने ही भाई का करवा लिया मकान अपने नाम, आखिर क्या है मामला ?

थाना प्रभारी मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने बताया कि वादी लल्लन साव पुत्र रामाश्रय साव निवासी म0न0 40 ईस्टर्न बाजार , मुगलसराय, हाल पता कुढकला पंचायत भवन मुगलसराय ने तहरीर दिया कि उसकी पत्नि के मृत्यु प्रमाण पत्र नंबर 103235 पर हेरा फेरी कर उसकी बहन ने अपना नाम फर्जी तरीके से चढ़वाकर उसके म0नं0 40ईस्टर्न बाजार मुगलसराय पर नामान्तरण कराते हुए मेरी पत्नि का नाम खारिज करा दिया और उसकी पत्नि की जगह अपना नाम अंकित करवा कर सुमन जायसवाल पत्नी राजकुमार जायसवाल निवासिनी नई बस्ती अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को पुरा मकान विक्रय कर दिया है।
जिस आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 382/23 धारा 419/ 420/ 467/468/471 IPC दर्ज कर कार्यवाई अमल में लाई गई और सत्य पाए जाने पर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उस मकान में वह आधा की हिस्सेदार है, परन्तु जालसाजी वस पुरा मकान अपने नाम करवा ली।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा मुगलसराय, म0हे0का0 रीता तिवारी, का0 भूपेश कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली शामिल रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow