सरदार महेंद्र सिंह

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

कैंसर पर नीमा ईकाई चकिया की तरफ से बृहद सेमिनार में लोगो को कैंसर के प्रति किया गया जागरूक

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डी डी यू नगर ‚चंदौली।नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा चकिया चंदौली इकाई की और से ऑक्टविया हॉस्पिटल के सौजन्य से नगर के होटल में एक बृहद सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका का उदघाटन सांसद डॉ विनोद बिन्द(सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ) एवम नगर विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल यादव जी ने किया ।

कैंसर के क्या है कारण ? निवारण बताया एक्सपर्टो ने

सेमिनार में प्रमुख वक्ता कैंसर सर्जन डॉ सुधेन्दु शेखर ने कहा कि भारत मे हरसाल कैंसर के दस लाख मरीज बढ़ते जा रहे है जिसमे सबसे ज्यादा मरीज मुह और गले के कैंसर के है मुह के कैंसर में होठ, गाल,लार ग्रंथियां, कोमल व हार्ड तालु, मसूड़ों टोंसिल जीभ और जीभ के अंदर का हिस्सा आता है। कोशिकाओं की अनियमित बृद्धि से यह कैंसर होता है मुख के कैंसर का मुख्य कारण मुख की साफसफाई ठीक से न करना,तम्बाकू,सिगरेट, पान मसाला गुटका व शराब शामिल है। डॉ शेखर ने बताया कि ओरल कैंसर मे जबड़े और चेहरे के मांस का एक बड़ा हिस्सा काटकर निकाल दिया जाता है ।इन विकृतियों के पुनः निर्माण के लिए सीने व जांघ की मांशपेशियों को काटकर चेहरे पे ग्राफ्ट किया जाता है इस सर्जरी के बाद चेहरा सामान्य से दिखने लगता है सेमिनार में डॉ सागर राय ने सेप्सिस पे प्रकाश डाला और डॉ शादाब रउफ ने हृदय रोग से सम्बंधित जानकारी दी ।

धन के बिना लेाग जीवित रह सकते है लेकिन अच्छे स्वास्थ्य के बिना जीवित नहीं रहा जा सकता–डॉ विनोद विन्द

इस अवसर पे मुख्य अतिथि सांसद डॉ विनोद विन्द जी कहा कि स्वास्थ्य एक इंसान के लिए उसके पूरे जीवनकाल में सबसे बड़ी संपत्ति है। बिना अतिरिक्त धन के तो कोई भी जीवित रह सकता है लेकिन अच्छे स्वास्थ्य के बिना जीवित नहीं रह सकता। स्वास्थ्य एक ऐसी चीज है जिसे हम पैसे से नहीं खरीद सकते लेकिन हम इसका ख्याल रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर चिकित्सको की मदद से इसका इलाज भी कर सकते हैं। डॉ बिंद ने चिकित्सको की रजिस्ट्रेशन की परेशानियो को भी सरकार को अवगत कराकर हल करने का भरोसा दिया।

नीमा का समाज सेवा में अमूल्य योगदान ‚नीमा है जनपद की शान– विधायक

दूसरे मुख्य अतिथि नगर विधायक रमेश जायसवाल जो ने कहा कि नीमा का समाज सेवा में अमूल्य योगदान है नीमा जनपद की शान है इनके कोरोना काल मे किये गए योगदान की जितनी भी तारीफ की जाय काम है ये संगठन हमेशा जनसेवा में तत्पर रहता है हमसब के लिए गर्व की बात है ।

नीमा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ ० पी० सिंह व डॉ मनोज किये गये सम्मानित

इसअवसर पे नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह एवम डॉ मनोज सिंह को सम्मानित किया गया सभी अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल प्रबंधक सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ प्रमेन्द्र सिंह‚ डॉ विकाश सिंह‚ डॉ ए के सिंह‚ आशुतोष जी ‚डॉ सत्यपाल यादव ‚डॉ इंद्रजीत सिंह‚ इत्यादि लोगो ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही सहभागिता

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ आशा कश्यप डॉ रूबी गुप्ता डॉ सुनील सिंह डॉ की बी सिंह डॉ संतोष शर्मा राजू तिवारी डॉ दीपक डॉ पवन डॉ भारत जायसवाल डॉ हनीफा डॉ यस पी सिंह डॉ नीतीश केशरी डॉ देवराज डॉ सरफराज डॉ अरविंद सिंह डॉ मुमताज डॉ वाई पी यादव डॉ स्वामी नाथ यादव। डॉ रजत,डॉ धर्मेंद्र श्री वास्तव डॉ ऋषि यादव डॉ शैलेश श्रीवास्तव इत्यादि लोग थे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ओ पी सिंह ने किया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow