WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

UP में 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर, पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक एक्शन

शासन स्तर से आठ IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। एसपी रेलवे आगरा आदित्य लांग्घे चंदौली ने नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। वर्तमान एसपी डा. अनिल कुमार को इसी पद पर प्रतापगढ़ भेजा गया है।आदित्य लांग्घे की पत्नी प्रतिभा सिंह 2020 की IAS अधिकारी है।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। यूपी में एक साथ आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। यह सभी तबादले पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पदों पर हुए हैं। 

यूपी में चुनावों के बाद तबादलों का क्रम जारी है। मंगलवार को एक साथ आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसमें ज्यादातर तबादले पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले हैं।  शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर खुलेआम फायरिंग की घटना के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटा दिया गया है। उन्हें एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है।

डॉ अनिल कुमार सम्हालेंगे अब प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी

प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आगरा में एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे को चंदौली का एसपी बनाया गया है।

इसके अलावा सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। इसी तरह मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow