WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
  • चकिया क्षेत्र में अवैध क्लिनिक व जांच केन्द्रों की भरमार ।
  • अवैध तरीके से संचालित हो रहे जांच केन्द्रों व क्लिनिकों पर लटकी तलवार‚ मचा हडकम्प ।
  • नही था कोई लाइसेंस साथ ही अवैध व गलत तरीके से हो रहा था संचालन।
  • उप जिलाधिकारी के साथ चिकित्सकों की टीम ने अवैध तरीके से संचालित क्लिनिक को किया सील।
  • तहसील चकिया क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित बगैर लाइसेंसी क्लिनिक व जांच केन्द्रों के खिलाफ होगी विधिक कार्यवाही।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

त्रिनाथ पांडेय

चंदौली। उपजिलाधिकारी चकिया कुन्दन राज कपूर व एम०ओ०आई०सी० (पी०एच०सी०) चकिया एवं चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) सिकन्दरपुर, द्वारा आज किनेश्वर क्लिनिक सहदुल्लापुर, (तिलौरी) तहसील चकिया, जनपद-चन्दौली का औचक निरीक्षण किया गया।

अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिक में हो रहा था नवजात वार्मर व आक्सीजन का गलत तरीके से इस्तेमाल

निरीक्षणोपरान्त पाया गया की उक्त क्लीनिक बगैर लाइसेंस एवं बिना किसी अनुमति के अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है, जिसमें एलोपैथिक दवाइयां, नेव्यलाइज़र, नवजात वार्मर, ऑक्सीजन सिलेण्डर इत्यादि का बड़े पैमाने पर अवैध तरीके इस्तेमाल किया जा रहा है।

उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर व एम०ओ० आई० सी०(पी०एच०सी०) चकिया एवं चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) सिकन्दरपुर, चकिया द्वारा सील कर दिया गया है। वही उपजिलाधिकारी ने कहा कि बराबर शिकायत मिल रही थी और आगे भी जांच जारी रहेगी। किसी को भी अवैध तरीके से मरीजों के जीवन से खिलवाड नही करने दिया जायेगा।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow