सरदार महेन्द्र सिंह
- रात्रिकालीन ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहे थे ऑफिस
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा जाते समय तोड़ा दम
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर, चंदौली। जनपद के सकलडीहा सीडीपीओ कार्यालय में तैनात नूतन पटेल के पति शारदा रंजन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करने जाते समय अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर कोहराम मच गया।
बथावर गांव के समीप अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारा गया
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा सीडीपीओ कार्यालय में तैनात बाबू नूतन पटेल के पति शारदा रंजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के परिचालक कार्यालय में एसएम पद पर तैनात थे, जो प्रतिदिन की भांति शनिवार की रात्रि में भी रात्रिकालीन ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहे थे। तभी बथावर गांव के समीप अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया, जिससे वह गिरकर छटपटाने लगे। इसके बाद लोगों द्वारा ऑटो में लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़
इस सूचना के बाद सीडीपीओ कार्यालय में तैनात बाबू नूतन पटेल एवं उनके बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया और रोते बिलखते परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए। सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।
इस संबंध में सकलडीहा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रेलकर्मी को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की सूचना मिली है। जिस पर तत्काल पुलिसकर्मियों को अज्ञात वाहन की पहचान के लिए लगा दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कागजी कार्यवाही की जा रही है।