[smartslider3 slider=”7″]

त्रिनाथ पांडेय

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।चकिया कोतवाली पर ब्यापारियों व पुलिस के बीच बैठक आयोजित की गई जिसमें ब्यापारियों ने भी भारी तायादात में शिरकत की।

ब्यापारियों को आवश्यक टिप्स बताते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपने – अपने दूकानों पर अच्छे क्वालिटी के सी सी टी वी केमरे लगवाएं और उनके फुटेज को कुछ दिनों के लिए सुरक्षित रखे। यही नही ब्यापारियों से यह भी निवेदन किया कि किसी प्रकार के सामग्री को रिसेल करते समय ग्राहक के आइ डी अवश्य ले। यही नही अगर किसी ग्राहक पर किसी भी प्रकार की आंंशका हो तो पुलिस को अवश्य सूचित करें।

ब्यापारियों ने भी अपनी – अपनी समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि बेवजह ब्यापारियों को परेशान न किया जाय। जिस पर अधिकारियों ने आश्चस्त किया कि आप हमारा साथ दे हम आप के साथ है।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति‚ चेयरमैन चकिया गौरव श्रीवास्तव सहित उपनीरिक्षक गिरीश राय व नगर के तमाम ब्यापारी मोजूद रहे।

[smartslider3 slider=”4″]