[smartslider3 slider=”7″]

अवधेश द्विवेदी

लतीफशाह बांध से निकली राइट कर्मनाशा नहर में पालपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। सूचना मिलते ही पहुंचे डायल 112 नंबर की पुलिस शव को नहर से बाहर निकलवाया। जिसकी शिनाख्त चकिया कोतवाली के चकिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के 22 वर्षीय यश सोनी रूप में की गई

जहाँ लतीफ शाह बांध से पानी निकल रहा था उसी नहर में उसका उतराया शव दिखा

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली।शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव के पास लेफ्ट कर्मनाशा नगर में युवक की लास्ट मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी । सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त गई । बताया जाता है कि युवक दोस्तों के साथ लतीफ शाह में नहाने गया था दूसरे दिन नदी में उसकी लाश मिलने से परिजनों कोहराम मच गया ।

मृतक की शिनाख्त चकिया नगर निवासी यश सोनी के रूप में

बताया जाता है कि यश बुधवार को अपने दोस्तों के साथ लतीफशाह बीयर में नहाने के लिए गया था। बुधवार की देर रात तक वापस नहीं आने पर घर वालों को चिंता हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन देर रात तक उसका कहीं आता पता नहीं चला । वहीं गुरुवार की सुबह लेफ्ट कर्मनाशा में पालपुर गांव के पास उसका शव उतराया हुआ मिला ग्रामीणों ने जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त करवाई जिसकी शिनाख्त चकिया नगर निवासी के रूप में की गई।

[smartslider3 slider=”4″]