सरदार महेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर चंदौली। मशीनी महा नगर के जीटी रोड पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली । शुक्रवार की दोपहर सीओ अनिरुद्ध सिंह और प्रभारी ईओ (एसडीएम) अविनाश कुमार ने जीटी रोड का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने जीटी रोड पर नाली तक हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए रणनीति बनाई ।
एडीजी ने दिया था शहर को जाममुक्त बनाने का आदेश
अधिकारियों ने बताया कि रात में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया जायेगा । बता दें कि गुरुवार को एडीजी वाराणसी जोन ने जीटी रोड का निरीक्षण कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए शहर को जाम मुक्त बनाने का आदेश दिया था । यातायात व्यवस्था के लिए बस स्टैंड के पास यू टर्न बनाया जायेगा । वही रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को पार्सल गेट से होते हुए स्टेशन की ओर भेजने की योजना है ।