[smartslider3 slider=”7″]

सरदार महेन्द्र सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर चंदौली। जिले में सुबह अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। तीन ने सड़क और रेल हादसे में जान गंवाई। वहीं शनिवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी रही।

अलग – अलग घटनाओं से मौत

शनिवार की सुबह कुछ लोग संघती गांव के समीप रेल ट्रैक की तरफ गए तो युवक का शव पड़ा देखा। घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर हेमंत कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह ग्राम कमता, पोस्ट उजारी सिकटी, थाना भभुआ बिहार लिखा हुआ है। वहीं दूसरी घटना कटरियां के पास हुई। किसी वाहन की चपेट में आने से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बिहार प्रांत के बरौनी निवासी मुरलीधर राय (35 वर्ष) के रूप में हुई। साथी मजदूरों ने बताया कि वह सुबह सामान लेने के लिए निकला था। उसी दौरान किसी वाहन ने धक्का मार दिया

[smartslider3 slider=”4″]