उपजिलाधिकारी चकिया कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। लतीफशाह में लगातार तीन दिनों से हो रही मौतों पर प्रशासन जागा और इसी के परिप्रेक्ष्य में प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी चकिया कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में लतीफशाह बांध के निकट पानी से डूबने एवं आकाशीय बिजली से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आकाशीय विजली से बचाव के लिए क्या करें उपाय
उपजिलाधिकारी चकिया कुन्दन राज कपूर ने कहा कि बिजली चमकने के दौरान पेड़ के नीचे खड़े न हों, क्योंकि सबसे ज्यादा बिजली गिरने का खतरा पेड़, मकान, खंभों पर ही होता है. आप किसी बस, कार या ढके हुए वाहन में बैठे हैं तो वहीं रहना सुरक्षित है। ऐसे में सबसे पहले नीचे झुककर पैरों और घुटनों को जोड़कर बैठ जाएं. जमीन पर न लेटें और न ही जमीन पर हाथ लगाएं। आपदा या दर्दनाक घटना से पहले और बाद में लोग कई तरह की भावनाओं का अनुभव कर सकते हैं। महसूस करने का कोई सही या गलत तरीका नहीं है। हालाँकि, जब ये घटनाएँ होती हैं, तो उनसे निपटने के लिए स्वस्थ तरीके ढूँढना महत्वपूर्ण है। जो निम्न है–
- अगर आप घर के बाहर हों तो पहले किसी मजबूत घर में आश्रय लें. …
- आपको अगर घर के बाहर सुरक्षित ठिकाना न मिले या सिर छुपाने के लिए कोई छत ना मिले और आप खुले आसमान के नीचे हैं. …
- बिजली चमकने के दौरान पेड़ के नीचे खड़े न हों, क्योंकि सबसे ज्यादा बिजली गिरने का खतरा पेड़, मकान, खंभों पर ही होता है.
प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के बारे में किया गया जागरूक
वही प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में भी लोगो को बताया गया और उससे बचाव कैसे किया जा सकता है इसकी भी जानकारी दी गई। कहा गया कि आपदा जागरूकता आपको बताती है कि यदि आपके क्षेत्र में उस घटना के लिए परिस्थितियाँ सही हैं, तो आपके साथ क्या हो सकता है।जिससे कि उनके जीवन को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित रखा जा सके।इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी चकिया, तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल आदि मौजूद रहे।