जिलाधिकारी ने किया जिले में चार जगहों पर प्रशासनिक फेरबदल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील की उप जिलाधिकारी न्यायिक व चहनिया विकासखंड के खंड विकास अधिकारी के रूप में काम कर रहीं श्रीमती दिव्या ओझा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के न्यायिक उपजिलाधिकारी पद से हटाकर चकिया का नया उपजिलाधिकारी तैनात किया गया है। उनके पास चकिया के उपजिलाधिकारी न्यायिक का भी अतिरिक्त प्रभार होगा।

[smartslider3 slider=”7″]

त्रिनाथ पांडेय

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चदौली। जनपद में शनिवार को चार प्रशासनिक फेरबदल किये गये जिसमे चकिया की कमान महिला अधिकारी श्री मती दिब्या ओझा को सौपा गया। वही बता दे कि अपने क्रियाकलापों से काफी लोकप्रिय हो रहे उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर को नौगढ का उपजिलाधिकारी बनाया गया हैं वही आलोक कुमार को उपजिलाधिकारी नाैगढ से दिन दयाल नगर को भेजा गया है वही अपने क्रिया कलापों से चर्चा में रहे चिराग पांडेय को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट चंदौली के पद पर भेजा गया है। जिसके तत्काल अनुपालन का आदेश भी जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा जारी किया गया ।

दिव्या ओझा चकिया के उप जिलाअधिकारी के साथ ही न्यायिक अधिकारी का भी होगा अतिरिक्त प्रभार

चकिया की उपजिलाधिकारी बनी श्री मती दिव्या ओझा‚कुन्दन राज कपूर को भेजा गया नौगढं।वही बता दे की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील की उप जिलाधिकारी न्यायिक व चहनिया विकासखंड के खंड विकास अधिकारी के रूप में काम कर रही दिव्या ओझा जी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के न्यायिक उप जिला अधिकारी पद से हटाकर चकिया का नया उप जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके पास चकिया के उप जिला अधिकारी के साथ ही न्यायिक अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार होगा ।

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

जनपद चंदौली के जिला अधिकारी निखिल टीका राम फुंडे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है इसके साथ ही समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि इस आदेश के तत्काल अनुपालन कराना सुनिश्चित करें और नई तैनाती स्थल पर कार्यभार तुरंत ग्रहण करने की कोशिश करें।

[smartslider3 slider=”4″]