WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

रामयश चौबे

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर देकर करवाले सीट सुरक्षित

चंदौली और आस पास के ज़िलों के जो लोग भी तीर्थ यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं लेकिन फिर भी तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए बेहद खुशख़बरी।
डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक और एल टी पी कैलकुलेटर फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक डॉ विनय प्रकाश तिवारी ने बताया कि अब हर महीने में एक बार एसी बस किसी एक तीर्थ स्थल पर जाएगी और जिनको भी इसमें यात्रा करना हो वो डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल बिशुनपुरा चंदौली में आकर अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिखवा कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं ।

बस की सीट्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर

इस अवसर पर प्रबंधक एवं प्रिंसिपल अजय श्रीवास्तव जी ने निम्नलिखित नियम बताए:
ये यात्रा निःशुल्क है, यात्रा में भोजन और रुकने की व्यवस्था तीर्थ यात्री को स्वयं करनी पड़ेगी । बस की सीट्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक होंगी ।
सीट बुकिंग के लिए या तो तीर्थ यात्री को ख़ुद या किसी प्रतिनिधि को डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल बिशुनपुरा चंदौली में आकर बुकिंग करवाना अनिवार्य है ।

यात्रा का विवरण :

  • 14 August -16 August 2024: अयोध्या
  • 31st August – 2nd September 2024: अयोध्या
  • 8th September- 30 September 2024: अयोध्या
  • 26th October to 28th October 2024: अयोध्या

आगे की यात्राओं का विवरण हम प्रकाशित करते रहेंगे और डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल बिशुनपुरा चंदौली के बुकिंग काउंटर पर भी उपस्थित रहेगा । वही प्रबंधक डाॅ विनय प्रकाश तिवारी ने खबरी से बातचीत में कहा कि ये हमारा छोटा सा सहयोग क्षेत्रीय लोगों के जीवन में आनंद का एक अवसर लेकर आएगा।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow