[smartslider3 slider=”7″]

चालक और अध्यापिका की हालत गंभीर‚वाराणसी के लिए किये गये रेफर

स्कूल बस पलटी, 13 घायल:चालक व अध्यापिका की हालत गंभीर, परिजनों ने कार्रवाई करने की मांग स्कूली बच्चों को लेकर आरबीएस स्कूल का वाहन जा रहा था। गोगहरा कम्हरिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया ‚चंदौली। बबुरी थाना स्थित गोगहरा कम्हरियां गांव के समीप स्कूली वाहन गड्ढे में पलट गया। इससे वाहन में सवार एक दर्जन छात्र और चालक समेत 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मची रही। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में एडमिट कराया जहाँ पर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार घायलों को बस से बाहर निकाला । इसके उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया । घटना की सूचना मिलते ही चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव तुरन्त जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुॅचकर घायलों का हाल चाल लिया और उनसे परिजनों से मिले। सान्त्वना दी और बेहतर इलाज के लिए सी एम एस से कहा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया चालक की लापरवाही

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना घटी है । वही दूसरी तरफ चकिया एसडीएम समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल लेने में जुटे रहे । वहीं चालक और एक अध्यापिका की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है । बबुरी थाना क्षेत्र के कमहरिया स्थित आरबीएस स्कूल की बस बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रहीं थी । इस दौरान बस जैसे ही गोगहरा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई । इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन बच्चों समेत दो महिलाएं व बस चालक घायल हो गया । घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने बच्चों और महिलाओं समेत चालक को गाड़ी से बाहर निकाला । इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां चिकित्सक घायलों के उपचार में जुट गए है । वहीं मौके पर पहुंचे विधायक चकिया कैलाश खरवार‚सी ओ चकिया ‚एसडीएम दिव्या ओझा व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ‚कोतवाल चकिया‚ घायलों का हाल जानने में जुटे रहे।

[smartslider3 slider=”4″]