साइंस, कॉमर्स और अन्य ह्यूमैनिटीज के साथ-साथ एग्रीकल्चर विषय की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर‚ चंदौली। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालयों में गिने जाने वाले सेंट्रल पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता दिल्ली बोर्ड से मिल गई है। सीनियर सेकेंडरी लेवल (इंटरमीडिएट) की मान्यता मिलने पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ विनय कुमार वर्मा ने विद्यालय परिवार के शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है, जिसकी वजह से विद्यालय को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

[smartslider3 slider=”7″]

सेंट्रल पब्लिक स्कूल अपने सभी शाखाओं में क्षेत्र के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कर रहा काम

खबरी से बातचीत में डॉक्टर विनय कुमार वर्मा ने कहा कि अब सेंट्रल पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की मान्यता मिल जाने से यहां पर साइंस, कॉमर्स और अन्य ह्यूमैनिटीज के साथ-साथ एग्रीकल्चर विषय की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसका यहां के छात्राएं लाभ उठा सकते हैं।
डॉ विनय कुमार वर्मा का कहना है कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल अपने सभी शाखाओं में क्षेत्र के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहा है और यहां के स्कूल के शिक्षक और प्रधानाचार्य के अलावा अन्य शिक्षक वेतन कर्मचारी भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ बच्चों की मदद करके उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम करते हैं।

मान्यता मिलना एक गर्व की बात‚पठन पाठन का स्तर होगा और बेहतर

विनय वर्मा ने कहा कि स्कूल को मान्यता मिलना एक गर्व की बात है। अब यहां के बच्चों को पठन-पाठन का स्तर और बेहतर करने का मौका मिलेगा और यहां के बच्चे गुरु शिष्य परंपरा को स्थापित करते हुए जिले का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन करेंगे।
विनय कुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय को मान्यता मिलने के बाद पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है और सेंट्रल पब्लिक स्कूल जनपद का अग्रणी स्कूल बनने के लिए उत्तरोत्तर विकास करता रहेगा और हमें उम्मीद है कि स्थानीय लोगों का सहयोग भी भरपूर तरीके से मिलेगा।

[smartslider3 slider=”4″]