सरदार महेन्द्र सिंह
- चंधासी कोयला मंडी सहित जिले के प्रमुख आधादर्जन मार्गों पर नो-एंट्री
- नो इन्ट्री का सेामवार को रात 12 बजे तक रहेगा प्रतिबंध
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚ चंदौली। जिले में श्रावण के सोमवार को कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले में मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू किया गया है। एसपी आदित्य लांग्हे ने शनिवार को निर्देश दिया है कि शनिवार की रात 12 बजे से ही सोमवार की रात 12 बजे तक चंधासी कोयला मंडी सहित जिले के प्रमुख छह मार्गों पर नो इंट्री रहेगी।
जाने वाराणसी से आने वाले वाहनों को कैसे किया गया डायवर्ट
आपको बता दें कि चंदौली से आने सभी प्रकार के वाहन जो वाराणसी की तरफ आलमपुर अंडरपास, आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय होते हुए जाते हैं, उन्हें आलमपुर अंडरपास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। सभी वाहन हाईवे एनएच-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
बिहार ‚चंदौली ‚बबुरी की तरफ से आने वाले वाहनों का बदला मार्ग
इसके साथ ही बिहार, चंदौली व बबुरी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिनको वाराणसी को जाना है वे सभी वाहन गोधना चौराहा से डायवर्ट होकर हाईवे एनएच-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे। अलीनगर चंदौली की तरफ से आने वाले सभी वाहन जो वाराणसी की ओर चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय, पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे एनएच-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
और जाने विस्तृत रूप से वाहनों की डायवर्टिन
कस्बा मुगलसराय से पड़ाव होते हुए वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहन रामनगर की तरफ डायवर्ट होकर हाईवे एनएच-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे। चंदौली से वाराणसी होते हुए जौनपुर, आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को हाईवे एनएच-19 की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो हाईवे से राजातालाब से रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। कटरिया तिराहे से रामनगर पड़ाव की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहनों को साहूपूरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हाईवे से लंका मैदान तिराहा होते हुए पड़ाव आने वाले बड़े वाहनों को लंका मैदान पर ही रोका जाएगा। कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले सभी वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी या कस्वा मुगलसराय जाना है उन्हें पीएसी तिराहे से कटरिया, एनएच- 19 की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। कस्बा मुगलसराय की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को साहूपुरी रोड़ पर डाईवर्ट किया गया है।